22 DECSUNDAY2024 10:12:17 PM
Nari

मांग में सिंदूर-माथे पर बिंदी... करवा चौथ पर दुल्हन-सी सजी दिखी मोनालिसा-सपना चौधरी

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Oct, 2021 02:09 PM
मांग में सिंदूर-माथे पर बिंदी... करवा चौथ पर दुल्हन-सी सजी दिखी मोनालिसा-सपना चौधरी

करवा चौथ हिंदू विवाहित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। वहीं, इस दौरान महिलाएं बनठन कर ना निकले ऐसा तो हो ही नहीं सकता... हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेस में ट्रेडिशनल वियर का तड़का देखने को मिला। हालांकि करवा चौथ पर्व जा चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ एक्ट्रेस अपने करवा चौथ लुक को लेकर अभी भी चर्चा में बनी हुई हैं।

हम बात कर रहे हैं अपने डायन किरदार और लटको-झटकों से हर किसी दीवाना बनाने वाली फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा और सपना चौधरी की...

सबसे पहले बात करते हैं मोनालिसा की, जिनके ट्रेडिशनल लुक को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है। मोना ने करवा चौथ के मौके पर कॉन्ट्रास्ट प्रिंटेड ग्रीन-मस्टर्ड कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज वियर किया था।

PunjabKesari

इसके साथ उन्होंने मांग में सिंदूर, सुर्ख लाल-बिंदी और लिपस्टिक लगाई थी। उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी, झुमके और बैंगल्स के साथ अपने पारंपरिक लुक को कंप्लीट किया। हालांकि मोना के पति विक्रांत सिंग राजपूत किसी वजह से उनके पास नहीं थी इसलिए उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए पति का चेहरा देखकर व्रत खोला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस फेम हरियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी की करवा चौथ वाली तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने पति वीर साहू व्रत खोल रही हैं।

PunjabKesari

सपना करवा चौथ के मौके पर बिल्कुल दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार करके तैयार हुई थी और उनका यह लुक फैंस को काफी पसंद आया। उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर और पर्ल जूलरी वियर की थी। उनकी ज्वैलरी में आप हरियाणवी टच देख सकते हैं।

Related News