23 DECMONDAY2024 1:56:15 AM
Nari

7 साल का दुर्भाग्‍य लाता है टूटा कांच, जानिए शीशे से जुड़े जरूरी वास्तु

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Jan, 2021 02:55 PM
7 साल का दुर्भाग्‍य लाता है टूटा कांच, जानिए शीशे से जुड़े जरूरी वास्तु

भारतीय वास्तु शास्त्र में आईना को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। जहां सही दिशा में रखा आईना पॉजिटिव एनर्जी लाता है वहीं इसकी गलत दिशा दुर्भाग्य का रास्ता भी खोल सकती है। अगर घर की सही दिशा में सही आईना ना रखा जाए तो आर्थिक तंगी, कलह-कलेश, बीमारियां और दरिद्रता पनपने लगती है। अपने इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि घर की दिशा में आईना रखना चाहिए और कैसा आईना आपके लिए सुख-समृद्धि और खुशियां लेकर आएगा।

सबसे पहले जानिए आईना लगाने की सही दिशा...

. वास्तुशास्त्रों के अनुसार, आईना हमेशा उत्तर और पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए।
. ऑफिस में उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व दिशा में लगा आईना बिजनेस में आ रही रुकावटें दूर करता है।
. दक्षिण, पश्चिम, आग्नेय कोण (दक्षिण और पूर्व के मध्य का कोणीय स्थान) में आईना लगाने से आपको धन हानि हो सकती है।
. उत्तर दिशा या पूर्व दीवार पर वॉश बेसिन पर दर्पण स्थापित करना भी शुभ होता है।
. ध्यान रखे हमेशा शीशे की लम्बाई 4-5 फीट तक होनी चाहिए।
. बाथरूम में कभी भी अंधेरी जगह पर शीशा नहीं लगाना चाहिए।
. कभी भी 2 शीशे एक-दूसरे के सामने न हो और सीढ़ियों के पास भी आईना ना लगाएं।
. इसके अलावा, बच्चों के कमरे में पश्चिम दीवार या स्टडी रूम, किचन में भी कभी शीशा नहीं लगाना चाहिए।

PunjabKesari

ऐसा आईना लगाना गलत

. घर में कभी भी नुकीले या तेजधार आईना नहीं लगाना चाहिए। इससे आप कर्जे में डूब सकते हैं। इसकी बजाए चौकोर या आयताकार शीशा लगाना अच्छा होता है।
. दरवाजे पर आईना लगाने से नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश कर सकती है।
. ड्राइंग-रूम में हमेशा खाने की टेबल के सामने शीशा लगाएं।
. इसके अलावा वास्तु के अनुसार, कैश लॉकर के सामने लगा शीशा धन में वृद्धि करता है।

बेडरूम में लगा शीशा

इसके अलावा बेडरूम में पंलग के ठीक सामने लगा आईना पति-पत्नी में कलेश करवा सकता है। वास्तु के अनुसार, आईने में सो रहे पति-पत्नी का प्रतिबिंद दिखने से उनमें तलाक तक की नौबत आ सकती है। अगर बेडरूम में शीशा लगाना ही है तो उसे बिस्तर के किनारे पर लगाएं।

PunjabKesari

7 साल का दुर्भाग्‍य लाता है टूटा कांच

प्राचीन कथाओं के अनुसार, जब कांच टूटता है तो वो घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी को अब्जॉर्ब कर लेता है, जिसे अगर बाहर ना निकाला जाए तो 7 साल तक दुर्भाग्य बना रहता है। बता दें रोमन सभ्‍यता में कांच के अंदर दिखने वाले अक्‍स को आत्मा बताया गया है इसलिए घर में टूटा हुआ आईना रखना अशुभ माना जाता है। ऐसे में आईना टूट जाए तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें।

कैसे कम करें नेगेटिव एनर्जी

-वास्तु शास्त्र के अनुसार, आईना जिस दिशा में लगा होगा, वो वहीं मौजूद ऊर्जा को घुमाएगा। ऐसे में अगर वो पॉजिटिव दिशा में लगा है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा ही आएगी।
-नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए आईने को कवर करके अलमारी के अंदर रखें।
-घर के अंधेरे वाले हिस्से में शीशा लगाने से वहां कि ऊर्जा संतुलित रहती है।

PunjabKesari

Related News