23 DECMONDAY2024 12:27:03 PM
Nari

मनोज बाजपेयी बोले- हर बात की चर्चा हो रही लेकिन सुशांत पीछे छूटता जा रहा है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 19 Sep, 2020 06:19 PM
मनोज बाजपेयी बोले- हर बात की चर्चा हो रही लेकिन सुशांत पीछे छूटता जा रहा है

सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। इस केस में रोज ही नए नए खुलासे हो रहे हैं। ड्रग एंगल सामने के बाद रिया और उसका भाई शौविक जेल की हवा खा रहे हैं वहीं इस मामले में बहुत से सेलेब्स के नाम भी सामने आए है। सुशांत के जाने का गम सब को है यहां तक कि स्टार्स के लिए भी उन्हें भुला पाना इतना आसान नहीं हैं। 

वहीं अब इस पर अपनी राय रखी है मनोज बाजपेयी ने। सुशांत की मौत से दुखी मनोज बाजपेयी का कहना है ,' मैं सुशांत की मौत से दुखी हूं, लेकिन मुझे शक है कि शायद ही कोई उनके जाने के गम में शोक मना रहा है।'

PunjabKesari

सब टीआरपी बटोरने में लगे हैं

हाल ही में मनोज बाजपेयी ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा ,' हर कोई सुशांत के बाद टीआरपी बटोरने में लगा है। लोग लगातार इस मुद्दे को लेकर अपने अपने विषय बदल रहे हैं।' 

लोगों का इसमें अपना स्वार्थ है

मनोज बाजपेयी ने कहा ,' मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि लोग इस मामले में अपना स्वार्थ देख रहे हैं और मुश्‍क‍िल से ही कोई इस बात पर विचार कर रहा है कि सुशांत आखिर कोडिंग के साथ कैसे जुड़े रहते थे।'

PunjabKesari

सुशांत पीछे छूटता जा रहा है 

मनोज बाजपेयी ने कहा,' सोशल मीडिया खासकर ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर सुशांत को लेकर तमाम बातें हो रही हैं। हर अपडेट वहां मिल जाता है लेकिन इन सब में कहीं ना कहीं सुशांत को पीछे छोड़ दिया गया है। मनोज ने कहा कि सुशांत के परिवार ने बहुत कुछ खो दिया है।'

Related News