06 DECSATURDAY2025 5:50:04 AM
Nari

Mannat के Vikrant Saluja एक्टिंग के लिए छोड़ी नौकरी और Dubai, Adnan Khan की Biography

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 May, 2025 05:53 PM
Mannat के Vikrant Saluja एक्टिंग के लिए छोड़ी नौकरी और Dubai, Adnan Khan की Biography

नारी डेस्कः इस समय 'मन्नत हर खुशी पाने की' सीरियल के 'विक्रांत सालूजा' काफी लाइमलाइट बटौर रहे हैं। लोगों को अदनान खान का ये डेशिंग किरदार बहुत पसंद आ रहा है। लोगों को मन्नत और विक्रांत सालूजा की जोड़ी बहुत पसंद आ रही हैं हालांकि अदनान खान पहले भी कई सीरियल्स कर चुके हैं। 'इश्क सुभान अल्लाह' में अदनान को कबीर के रोल में भी पसंद किया गया था और कथा अनकही में भी अदनान बहुत खूबसूरत वियान रघुवंशी के किरदार में नजर आए थे। हर लुक में अदनान को वाह-वाही ही मिली और अब वह मन्नत में नजर आ रहे हैं । अदनान के फैंस उनके बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं कि वो कौन है और एक्टिंग लाइन में उनकी एंट्री कैसे हुई?

अदनान खान की लाइफस्टोरी | Adnan Khan Real Lifestory| Adnan Khan Biography 

चलिए आज की इस वीडियो में अदनान खान के बारे में ही बताते हैं। बता दें कि 24 दिसंबर 1988 को जन्मे अदनान खान की परवरिश दुबई में हुई है, वह दुबई, संयुक्त अरब अमीरात के रहने वाले हैं और वह एक्टिंग करियर से पहले दुबई में एचआर मैनेजर की नौकरी करते थे।  पढ़ाई की बात करें तो अदनान ने अपनी स्कूली शिक्षा "Our Own English High School, Dubai" से पूरी की और फिर मणिपाल यूनिवर्सिटी, दुबई से Business Administration  (BBA) में International Business Management में डिग्री ली।
PunjabKesari

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adnan Khan (@adnan_a_khan)

दुबई में अदनान ने एक कंपनी में ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजर के रूप में काम किया लेकिन उनका सपना हमेशा एक्टर बनने का था इसलिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और अभिनय की दुनिया में कदम रखा। यही से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन अपने एक्टिंग करियर की खातिर उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी और इंडिया मुंबई आ गए लेकिन एक्टिंग लाइन में आना इतना आसान नहीं था। अदनान ने इसके लिए कड़ी मेहनत की और एक बड़ा रोल पाने के लिए उन्होंने करीब 700 ऑडिशन दिए।
 

एक्टिंग करियर बनाने के लिए वह मुंबई आए और यहां उन्होंने अनुपम खैर की एक्टिंग अकैडमी में एक्टिंग डिप्लोमा किया। इसके बाद उन्होंने कई स्टेज ड्रामा, शॉर्ट फिल्म्स वेब सीरीज की। उनकी शॉर्ट फिल्म बबल को Tunisia Human Rights Film Festival में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब भी मिला। साल 2018 में उन्हें 'इश्क सुभान अल्लाह' में मौलवी कबीर अहमद का किरदार मिला जिसके बाद उन्हें टीवी की दुनिया में अलग पहचान मिली।
PunjabKesari

अदनान अपनी फिटनेस और सेहत का बहुत ख्याल रखते हैं हालांकि वह खाने-पीने के बहुत शौकीन है। उनके करेक्टर विक्रांत सालूजा भी फूडी है और खाना बनाने के शौकीन लेकिन असल जिंदगी में अदनान उससे ज्यादा खाने-पीने के शौकीन हैं। इसके अलावा अदनान किताबें पढ़ने और लिखने का शौक भी रखते हैं। वैसे आपको अदनान खान का कौन सा किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया। कबीर, वियान या विक्रांत सालूजा हमे कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। 

Related News