
नारी डेस्क: 'बिग बॉस 17' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून 2025 को निधन हो गया। यह खबर मन्नारा और उनके परिवार के लिए बेहद दुखद रही, खासतौर पर इसलिए क्योंकि यह घटना फादर्स डे के ठीक अगले दिन हुई।
आज, 18 जून को, मन्नारा के पिता का मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस दुख की घड़ी में मन्नारा और उनकी छोटी बहन मिताली पूरी तरह टूट चुकी थीं। अंतिम संस्कार के दौरान मन्नारा ने अपने पिता की अर्थी को कंधा भी दिया, जो कि एक बेटी के लिए बेहद भावुक पल था। इस दौरान वह फूट-फूटकर रोती नज़र आईं।
उनकी मां कामिनी हांडा भी बेहद दुखी दिखाई दीं। परिवार के साथ-साथ कई करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
मन्नारा की बहन मिताली भी अर्थी के पीछे भावुक अवस्था में नजर आईं और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। वीडियो और तस्वीरों में देखा गया कि मन्नारा अपने पिता की अंतिम यात्रा में हर पल साथ रहीं और पूरी मजबूती से उन्हें विदाई दी।
इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा भी मौजूद थे, जो परिवार के इस दुख में साथ खड़े नजर आए।