29 DECSUNDAY2024 6:35:28 AM
Nari

'मैं जितने लोगों को जानती थी वो सबके साथ सोया था', मंदाना करीमी ने किए शॉकिंग खुलासे

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 05 Apr, 2022 05:27 PM
'मैं जितने लोगों को जानती थी वो सबके साथ सोया था', मंदाना करीमी ने किए शॉकिंग खुलासे

एक्ट्रेस व मॉडल मंदाना करीमी ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में हाल में ही शॉकिंग खुलासे किए। मंदाना से जब से लॉकअप में एंट्री ली है वो तब से ही सुर्खियों में छाई हुई है। हाल में ही उन्होंने शो की अन्य कंटेस्टेंट के साथ अपनी शादी को लेकर कई राज खोले। बता दें कि साल 2017 में मंदाना ने गौरव गुप्ता से शादी की थी अब इनका तलाक हो चुका है।

'मैं जिन सबको जानती थी वो सभी के साथ सोया'

एक्स पति के बारे में बात करते हुए मंदाना ने अजमा से कहा, 'मेरी 27 साल की उम्र में शादी हो गई थी। हमने ढाई साल तक डेट दिया, इंगेजमेंट की। हम सात महीने तक खूबसूरत रिलेशनशिप में रहे और फिर शादी कर ली। फिर हम लंबे समय तक अलग रहे। डिवॉर्स तो अभी हुआ है 2021 में। हम सेपरेट हो गए थे। मैं जितनों को जानती थी, इन 4 सालों में, वो सबके साथ सोया था।' मंदाना की बातें सुनकर अजमा हैरान होती है और पूछती है, 'इनमें दोस्त भी थे?' इस पर मंदाना कहती हैं, 'मेरे पास दोस्त नहीं हैं।' ये पूछने पर कि उसने उसे पहले तलाक क्यों नहीं दिया? इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, 'ये मेरे सीक्रेट का एक हिस्सा था, क्योंकि कोई ये नहीं जानता।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)

शादी के बाद बदल गया था सास का बिहेवियर

मंदाना ने यह भी बताया कि कैसे शादी के बाद उनकी सास का बिहेवियर एकदम से बदल गया। मंदाना ने कहा कि शादी से पहले उनकी सास उन्हें फूल और डोनट्स भेजती थी। एक्ट्रेस कहती है, 'हम कॉफी, शॉपिंग, पार्टीज और स्पा के लिए भी जाते थे। वो चाहती थीं कि मैं कभी भी अकेले बाहर न जाऊं। अगर मैं अकेले बाहर चली भी जाती थी तो वो सभी से कॉल करके पूछती थीं कि मैं वाकई में उस जगह पर हूं या नहीं।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अचानक सब कुछ बदल गया (शादी के बाद) और 'सिर्फ सलवार कमीज पहनो, मंदिर के सामने बस बैठो'... ऐसा हो गया। वो मुझे उन दोस्तों से बात नहीं करने देती थीं, जो सिंगल थीं। वो कहती थीं कि इससे बुरा असर पड़ता है। तब मुझे अहसास हुआ कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि दोस्त या फैमिली कोई भी हो, अगर आपका पार्टनर आपको सपोर्ट हीं करता है तो आप कहीं स्टैंड नहीं करते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)

बता दें कि मंदाना ने गौरव और उसकी फैमिली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। मुस्लिम फैमिली में जन्मी मंदाना ने आरोप लगाया था कि गौरव ने धर्म परिवर्तन कराकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। मंदाना ने शादी के 6 महीने बाद जुलाई में ही गौरव और उसकी फैमिली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था हालांकि एक महीने बाद वापिस ले लिया। 
 

Related News