23 DECMONDAY2024 8:07:54 AM
Nari

BB17: Ankita Lokhande ने किया मन्नारा को घरवालों के सामने एक्सपोज, बोलीं- 'तुम्हारी जल जाती है!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 11 Nov, 2023 06:18 PM
BB17: Ankita Lokhande ने किया मन्नारा को घरवालों के सामने एक्सपोज, बोलीं- 'तुम्हारी जल जाती है!'

इन दिनों बिग- बॉस 17 में परिणीति की कजिन सिस्टर मन्नारा चोपड़ा छाई हुई है। वैसे तो वो बहुत बबली हैं लेकिन कभी- कभी उनकी जुबान फिसल जाती है, जिसके चलते वो अकसर घर वालों के निशाने में आती रहती हैं। ऐसा देखा गया है कि झगड़े में वो ऑउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है और कुछ ऐसा कह जाती है जो काफी आपत्तिजनक होते है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 

PunjabKesari

आजकल घर में खानजादी और अभिषेक के बीच लव एंगल देखने को मिल रहे हैं जो मन्नारा को रास नहीं आ रहा। उन्हें लगता है कि खानजादी ये सब फुटेज के लिए कर रही है। इसे को लेकर उन्होंने अंरिता से बात करते हुए खानजादी को कैरेक्टरलेस बता दिया था। तब अंकिता ने उन्हें ऐसा बोलने से मना किया था। इसी बात को लेकर अपकमिंग एपिसोड में अंकिता ने मन्नारा को सभी घरवालों के सामने एक्सपोज कर दिया, जिसके बाद दोनों एक्ट्रेसेज में फाइट देखने को मिली। एपिसोड में दिखा गया कि कैसे ईशा मालवीया, समर्थ, मन्नारा, अनुराग, अंकिता साथ बैठे हैं, तब अंकिता कहती है सब से की मन्नारा भरोसे के लायक नहीं है। वो कहती हैं कि -'मन्नारा की बातों में मत आना, वो किसी भी लड़की के बारे में कुछ भी बोलती है। अगर वो तेरी साइड होगी तो तेरे लिए अच्छा बोलेगी, नहीं होगी तो बुरा बोलेगी। उसपर भरोसा मत करना'। ये बातें सुनकर मन्नारा वहां से उठती है और हाथ जोड़कर अंकिता को टीज करती है। अंकिता भी तंज कसते हुए कहती है- 'ये यही है'। 

PunjabKesari

गुस्से में अंकिता फिर कहती हैं- 'आप बताओ क्या हो? आपसे सच्चाई सुनी नहीं जाती। उस दिन तुमने खानजादी को कैरेक्टरलेस बोल दिया था। अगर तुम्हारे खिलाफ कोई चला जाए तो तुम्हारी जल जाती है।' अंकिता की ये बातें सुनकर मन्नारा हंसने लगती है। देखना होगा दोनों की कैटफाइट क्या मोड़ लेती है। 

PunjabKesari

Related News