कोई भी फैंशन वीक एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के बिना अधूरा है। अपनी हिट एंड फिट बॉडी के लिए चर्चाओं में रहने वाली मलाइका अपने फैशन और स्टाइल को लेकर भी किसी से कम नहीं। तभी ताे वह जहां भी जाती हैं चाद चांद लगा देती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_35_396826895ma.jpg)
बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2021 में भी मलाइका अरोड़ा ने अपने बोल्ड अंदाज से रैंप पर आग लगा दी। व्हाइट ब्राइडल गाउन में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_35_551829799ma-3.jpg)
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में एक्ट्रेस कभी फ्रंट तो कभी साइड तो कभी बैक पोज़ देती नजर आई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_36_272631977ma-6.jpg)
ऑफ शॉल्डर और बैकलेस गाउन के साथ उनका ये हेयरस्टाइल भी काफी सूट हो रहा था। लोग भी इस स्टाइल दीवा की खूब तारीफ कर रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_36_479357348ma-8.jpg)
याद हो कि लैक्मे फैशन वीक में भी मलाइका अरोड़ा खूबसूरत दुल्हन के जोड़े में रैंप पर उतरी थी। लाल सुर्ख जोड़े में वह दुल्हन की तरह शर्माती नजर आई थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_37_065607236ma-2.jpg)
दरसअल फैशन की दुनिया में इस वीक को काफी खास माना जाता है और हर डिजाइनर को बेसब्री से इसका इंतजार रहता है।