23 DECMONDAY2024 7:25:23 AM
Nari

नहीं रहे MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी, 98 साल की उम्र में हुआ निधन

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Dec, 2020 10:05 AM
नहीं रहे MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी, 98 साल की उम्र में हुआ निधन

घर-घर मशहूर एमडीएच मसाला के संस्‍थापक महाशय धर्मपाल गुलाटी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। खबरों की मानें तो वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और आज सुबह करीब 6 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेजाया गया। हालांकि पिछले दिनों पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। लेकिन वह कुछ दिनों बाद ठीक हो गए थे। धर्मपाल गुलाटी जी के निधन के बाद हर कोई शोक में डूब गया। बड़े-बड़े राजनेताओं ने भी इस पर दुख प्रगट किया है। 

आपको बता दें कि एमडीएच मसाले न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों तक भी काफी प्रचलित हैं। ब्रिटेन, यूरोप, यूएई, कनाडा सहित दुनिया के कई देशों में भारतीय मसालों का निर्यात करती है। आपको यह भी बता दें कि महाशय धरमपाल गुलाटी आईआईएफएल हुरुन इंडिया रिच 2020 की सूची में शामिल भारत के सबसे बुजुर्ग अमीर शख्स थे। उन्हें पद्मभूषण से भी सम्‍मानित किया गया था।

Related News