23 DECMONDAY2024 4:16:54 AM
Nari

माधुरी दीक्षित ने बताया जवां त्वचा का सीक्रेट, फॉलो करती हैं ये होममेड फेसपैक

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Feb, 2021 12:50 PM
माधुरी दीक्षित ने बताया जवां त्वचा का सीक्रेट, फॉलो करती हैं ये होममेड फेसपैक

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित 53 साल की है लेकिन इस उम्र में भी वह अपनी खूबसूरती से यंग एक्ट्रेस को मात देती हैं। माधुरी जैसे-जैसे उम्र की सीढि़यां चढ़ती जा रही है वैसे-वैसे उनकी खूबसूरती और भी निखरती जा रही है। उनकी स्किन आज भी बेहद ग्लोइंग है और इसके लिए वह किसी बाहरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती बल्कि घर की चीजों से ही अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं। अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह जवां और सुंदर दिखना चाहती हैं तो उनके बताए फेस पैक को जरूर इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

ऑयली स्किन के लिए

पिसे हुए ओट्स -1 बड़ा चम्मच

शहद- 1 बड़ा चम्मच

दूध या गुलाबजल- 1 बड़ा चम्मच

कैसे करें अप्लाई

- सबसे पहले इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। 

- इसे लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें। आप चाहें तो फेसवॉश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट लगाकर रखें। 

- सूखने पर पानी से साफ कर लें। 

PunjabKesari

नोट- यह फेसपैक चेहरे की सूजन और डलनेस को दूर कर त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। 

रूखी और बेजान स्किन के लिए

एलोवेरा जेल- 1 छोटा चम्मच

दूध - 1 छोटा चम्मच

असेंशियल ऑइल- दो बूंदें (कोई भी)

शहद- 1 बड़ा चम्मच

कैसे करें अप्लाई

- इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। 

- अब चेहरे पर 20 मिनट तक फेसपैक को लगा रहने दें।

- सूखने पर पानी से चेहरे को धो लें। 

PunjabKesari

Related News