03 JANFRIDAY2025 6:41:23 PM
Nari

माधुरी दीक्षित की साड़ी लुक का नहीं कोई जवाब, देखकर आप भी कहेंगे 'वाह'

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 Jan, 2021 01:18 PM
माधुरी दीक्षित की साड़ी लुक का नहीं कोई जवाब, देखकर आप भी कहेंगे 'वाह'

एवरग्रीन एक्ट्रेस में से एक धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग व डांस के लिए जानी जाती है। मगर माधुरी का स्टाइल भी किसी से कम नहीं है। उनके ड्रेसिंग सेंस के आगे उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हैं। माधुरी दीक्षित का ड्रेसिंग स्टाइल उन महिलाएं को खूब इंस्पायर्ड करता है जो बढ़ती उम्र के साथ फैशन सेंस से दूरी बना लेती हैं। माधुरी के वॉर्डरोब में कई डिजाइनर साड़ी मौजूद है जो हर फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। तो चलिए आज हम आपको माधुरी दीक्षित की लाइटवेट साड़ियों की क्लेकशन दिखाते हैं जिसमें आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बरकरार रहेगा और आप खुद को कूल भी महसूस करेंगी।

PunjabKesari

माधुरी की यह डिफरेंट स्टाइल पल्लू वाली सा़ड़ी मॉडर्न लुक देगी। 

PunjabKesari

 फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी भी डीसेंट लुक देती हैं जो कैजुअल वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। 

PunjabKesari

माधुरी की ब्लैक विद फ्लोरल इम्ब्रॉडरी साड़ी।

PunjabKesari

यह साड़ी आपको कूल के साथ ग्लैमर्स लुक भी देगी। 

PunjabKesari

अगर आप डीसेंट लुक चाहती हैं तो लाइट इम्ब्रॉयडरी में टिशू साड़ी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

माधुरी की यह पिंक बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी हर फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

माधुरी की व्हाइट एंड यैलो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी। जिसके साथ एक्ट्रेस ने खूबसूरत नेकपीस, ईयररिंग और कंगन कैरी किए हैं।

PunjabKesari

पीच पिंक साड़ी में माधुरी का दिलकश लुक।

PunjabKesari

माधुरी की गोल्ड शिमर साड़ी।

PunjabKesari

Related News