गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मधुबाला के 11 भाई-बहन थे, जिनमें 4 भाई और एक्ट्रेस को मिलाकर 7 बहने थीं। उन्हीं में से मधुबाला की बड़ी बहन कनीज बलसारा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है। कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी की कनीज बलसारा को उनकी बहू ने उन्हें 96 साल की उम्र में घर से निकाल दिया है। यहां तक की उन्हें बिना पैसे दिए फ्लाइट में बिठाकर ऑकलैंड से मुंबई भेज दिया। वहीं इस मामले में नई अपडेट सामने आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कनीज की बेटी परवीज ने न्यूजीलैंड के पीएम जैसिंडा अर्डन को चिट्ठी लिखकर अपनी मां पर हुए अत्याचार और जुल्म के बारे में जानकारी दी है। परवीज का कहना है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को इस पूरी घटना के बारे में पता होना चाहिए। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में परवीज ने कहा, 'मैंने न्यूजीलैंड की पीएम को इस बारे में चिट्ठी लिखी है। इस बारे में इससे अधिक जानकारी मैं नहीं दे सकती।'
गौरतलब है कि मधुबाला की बड़ी बहन कनीज बलसारा 17-18 साल पहले अपने बेटे फारुक के पास न्यूजीलैंड गई थीं। हालांकि फारूक की पत्नी समीना उन्हें पसंद नहीं करती थी। बेटे के निधन के बाद उसकी पत्नी ने कनीज बलसारा पर अत्याचार करने शुरू कर दिए। इस बारे में जानकारी देते हुए मधुबाला की भांजी परवीज ने बताया था कि समीना उसकी मां के लिए कभी खाना नहीं बनाती थीं, जिस वजह से फारूक रेस्त्रां से उनके लिए खाना लेकर आते थे।
परवीज ने आगे बताया कि जब भाई फारूक का इंतकाल हो गया उसके बाद से समीना का टॉर्चर और बढ़ गया। जब कनीज बलसारा एयरपोर्ट पर उतरीं तो उनके पास आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए भी पैसे नहीं थे। तभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उन्हें फोन इस बारे में जानकारी दी। उनकी मां कनीज ने परवीज को एयरपोर्ट पहुंचते ही कहा, 'मैं बहुत भूखी हूं, क्या मुझे खाना मिलेगा?'