22 DECSUNDAY2024 4:56:21 PM
Nari

मधुबाला की भांजी का न्यूजीलैंड के पीएम को खत, बयां की मां के साथ हुई रूह कंपा देने वाली घटना

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Feb, 2022 06:12 PM
मधुबाला की भांजी का न्यूजीलैंड के पीएम को खत, बयां की मां के साथ हुई रूह कंपा देने वाली घटना

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मधुबाला के 11 भाई-बहन थे, जिनमें 4 भाई और एक्ट्रेस को मिलाकर 7 बहने थीं। उन्हीं में से मधुबाला की बड़ी बहन कनीज बलसारा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है। कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी की कनीज बलसारा को उनकी बहू ने उन्हें 96 साल की उम्र में घर से निकाल दिया है। यहां तक की उन्हें बिना पैसे दिए फ्लाइट में बिठाकर ऑकलैंड से मुंबई भेज दिया। वहीं इस मामले में नई अपडेट सामने आई है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक कनीज की बेटी परवीज ने न्यूजीलैंड के पीएम जैसिंडा अर्डन को चिट्ठी लिखकर अपनी मां पर हुए अत्याचार और जुल्म के बारे में जानकारी दी है। परवीज का कहना है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को इस पूरी घटना के बारे में पता होना चाहिए। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में परवीज ने कहा, 'मैंने न्यूजीलैंड की पीएम को इस बारे में चिट्ठी लिखी है। इस बारे में इससे अधिक जानकारी मैं नहीं दे सकती।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि मधुबाला की बड़ी बहन कनीज बलसारा 17-18 साल पहले अपने बेटे फारुक के पास न्यूजीलैंड गई थीं। हालांकि फारूक की पत्नी समीना उन्हें पसंद नहीं करती थी। बेटे के निधन के बाद उसकी पत्नी ने कनीज बलसारा पर अत्याचार करने शुरू कर दिए। इस बारे में जानकारी देते हुए मधुबाला की भांजी परवीज ने बताया था कि समीना उसकी मां के लिए कभी खाना नहीं बनाती थीं, जिस वजह से फारूक रेस्त्रां से उनके लिए खाना लेकर आते थे।

PunjabKesari

परवीज ने आगे बताया कि जब भाई फारूक का इंतकाल हो गया उसके बाद से समीना का टॉर्चर और बढ़ गया। जब कनीज बलसारा एयरपोर्ट पर उतरीं तो उनके पास आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए भी पैसे नहीं थे। तभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उन्हें फोन इस बारे में जानकारी दी। उनकी मां कनीज ने परवीज को एयरपोर्ट पहुंचते ही कहा, 'मैं बहुत भूखी हूं, क्या मुझे खाना मिलेगा?'

Related News