हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान का अर्पित होता है। वैसे ही शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन यदि मां की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की जाए तो वह प्रसन्न होती हैं और भक्चों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। इसके अलावा कुछ महिलाएं इस दिन मां वैभव लक्ष्मी का व्रत भी रखती हैं। परंतयदि किसी कारणवश आप व्रत नहीं रख पा रहे तो कुछ खास विधि के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस विधि के बारे में...
साथ में करें मां लक्ष्मी और श्री नारायण की पूजा
भगवान विष्णु मां लक्ष्मी के पति हैं ऐसे में आप यदि उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो उनके साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा करें। शाम के समय मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करें। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गहरे गुलाबी रंग के कपड़ों में श्री यंत्र और मां अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करने से घर में संपन्नता आथी है।
मां लक्ष्मी को अर्पित करें अष्टगंध
शुक्रवार शाम को मां अष्ट लक्ष्मी को श्री यंत्र के साथ अष्टगंध का तिलक लगाए। इसके साथ ही मां की आरती करें। मान्यताओं के अनुसार, इससे मन को शांति मिलती है और घर में धन-धान्य का आगमन होता है। शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख का आगमन भी होता है।
मां अष्टलक्ष्मी की करें पूजा
मां की पूजा शाम के समय होती है ऐसे में शुक्रवार शाम के दिन हाथ-पैर साफ कपड़े के साथ धोकर मां की पूजा करें। मां की तस्वीर के सामने गुलाब का फूल अर्पित करें। इसके बाद धूप-दीप मां को अर्पित करें। फिर ऐं ह्नीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्नीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा मंत्र का जाप करें। मान्यताओं के अनुसार, इस मंत्र का जाप करने से मां भक्तों की सारी इच्छाएं पूरी करती हैं।