गर्मियों के मौसम में जहां ज्यादातर लड़कियों को टैनिंग की समस्या रहती है तो वही सर्दियों में स्किन के रूखेपन की समस्या हर समय हमें परेशान करती है। स्किन से सफेद सफेद पापड़ी उतरना और क्रीम लगाने के बाद भी चेहरा डल दिखना यह समस्या आज कल आम बनती जा रही है। हालांकि महिलाएं चेहरे पर कईं तरह की क्रीम का इस्तेमाल करती हैं लेकिन बहुत सी लड़कियां ग्लोइंग स्किन के लिए तेल का इस्तेमाल भी करती हैं। जैसे कि नारियल का तेल, जैतून का तेल लेकिन क्या आपने कभी कमल के फूल के तेल का इस्तेमाल किया है? इससे बने फैस पैक तो स्किन की हर समस्या को दूर कर देते हैं। तो चलिए आज हम आपको कमल के फूल के तेल के फायदे बताते हैं और इसके कुछ फेस पैक के बारे में भी बताते हैं।
कमल के फूल के तेल से बनाए फेस मास्क
1. स्किन ग्लो के लिए बनाए फेस मास्क
अगर आपकी स्किन डल हो गई है या फिर आपके चेहरे का नूर खत्म हो गया है तो इसके लिए आप कमल के फूल के तेल और दूध से फेस मास्क बना सकती हैं।
ऐसे बनाएं फेस मास्क
. कमल के फूल का तेल लें
. उसमें कच्चे दूध की कुछ बूंदें डालें
. इसे आप अच्छी तरह से मिक्स कर लें
. इसकी पेस्ट बना लें
. अब आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें और इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें इसके बाद आप चेहरे को धो लें।
इस फेस मास्क से आपके चेहरे पर इंटेस्टेंट ग्लो आएगा।
2. बेदाग स्किन के लिए
अगर आरपके चेहरे पर निशान हैं या फिर आप बेदाग स्किन चाहती हैं तो इसके लिए भी आप कमल के फूलों के तेल से मास्क बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए
. कमल के फूलों का तेल
. चावल का आटा 2 चम्मच
. अब आप इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें
. इसकी पेस्ट बन जाएं तो इसे चेहरे पर करीब 30 मिनट के लिए लगा लें
. इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें
. यह मास्क सर्दियों के लिए बेस्ट है
कमल के फूल के तेल के फायदे
1. झुर्रियों को करे दूर
2. डल स्किन में नई जान डालता है
3. डेडे स्किन खत्म करें
4. स्किन दिखाए जवां
5. स्किन रहे हाइड्रेट