23 DECMONDAY2024 2:09:23 AM
Nari

LFW2021 Day2: कलेक्शन में दिखीं कश्मीर की पारंपरिक विरासत और संस्कृति की झलक

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 17 Mar, 2021 05:38 PM
LFW2021 Day2: कलेक्शन में दिखीं कश्मीर की पारंपरिक विरासत और संस्कृति की झलक

लैक्मे फैशन वीक (lfw) 2021 का दूसरा दिन भी डिजाइनर्स अपनी खूबसूरत कलेक्शन शोकेस करते दिखे। शो की शुरूआत Wajahat Rather और लेबल राहुल दासगुप्ता की कलेक्शन 'Raffughar' से हुई। जिसमें कश्मीर की पारंपरिक विरासत और संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली। 

PunjabKesari

इस पूरे कलेक्शन को बनाने के लिए डिजाइनर Wajahat Rather ने लॉकडाउन के अपने व्यक्तिगत अनुभवों को आकर्षित किया है। 

PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ डिजाइनर दासगुप्ता लेबल की कलेक्शन हमेशा से प्रेरणा का स्रोत रही है। उन्होंने अपने क्लेकशन में समुद्र की यात्रा और उसकी उठती हुई लहरों को साथ में उभारा है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

हिमालय कल्चर के साथ इस कलेक्शन में Motifs और Calligraphy के फैशन को भी बेहद खूबसूरती से उभारा गया है।

PunjabKesari

Related News