सुंदर, घने व मुलायम बाल हर लड़की की चाह होती है। मगर धूल-मिट्टी, गलत जीवनशैली के कारण बालों को सही से पोषण नहीं मिल पाता है। ऐसे में बाल जड़ों से कमजोर होकर टूटने व गिरने लगते हैं। साथ ही डैंड्रफ, रुखे, बेजान आदि समस्याएं होने लगती है। ऐसे में आप इसकी देखभाल में सिर्फ एक देसी नुस्खा अपना सकती है। तो चलिए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में विस्तार से...
इसके लिए आप नारियल तेल व नींबू का रस यूज कर सकती है। इसमें मौजूद पोषक, एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों को जड़ों से पोषित करता है। ऐसे में बालों संबंधी समस्या दूर होकर घने, लंबे, मुलायम बाल मिलेंगे।
क्या बालों पर नींबू व नारियल तेल लगाना सही?
एक रिसर्च के अनुसार, नींबू बालों को पोषण पहुंचाने के साथ रूसी व हेयर फॉल की परेशानी दूर करता है। वहीं नारियल तेल बेजान व रुखे बालों को पोषित करके झड़ना, दोमुंहे व बेजान बालों की परेशानी से राहत दिलाता है। ऐसे में बालों के लिए नींबू व नारियल तेल फायदेमंद माना जा सकता है।
ऐसे बनाएं हेयर पैक
आवश्यक सामग्री-
नारियल तेल- 4 बड़े चम्मच
ताजे नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
नोट- आप अपने बालों की लेंथ के हिसाब से इसे कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
पैक बनाने व लगाने की विधि-
1. एक कटोरी में हल्का गर्म नारियल तेल व नींबू का रस मिलाएं।
2. इसे उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगाते पूरे बालों पर लगाएं।
3. इससे 5 -10 मिनट तक मसाज करें।
4. 30 मिनट लग इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
5. बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
6. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं।
हेयर पैक लगाने के फायदे
- एक शोध के अनुसार, इससे रूखे, बेजान बालों को पोषण मिलता है। साथ ही यह बालों के लिए आवश्यक प्रोटीन देता है। ऐसे में बालों की ग्रोथ होने में मदद मिलती है।
- विटामिन सी व एंटी- बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नींबू रूसी की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
- स्कैल्प में ड्राईनेस के कारण खुजली व जलन की परेशानी होती है। ऐसे में यह पैक बालों व स्कैल्प को नमी पहुंचाने के साथ इस समस्या से छुटकारा दिलाता है।
- एक रिसर्च के अनुसा, नारियल तेल नेचुरल रंग बरकरार रखने में मदद करता है। ऐसे में इस हेयर पैक को लगाने से समय से पहले बाल सफेद होने की परेशानी से आराम रहता है।
- बालों की खोई हुई चमक वापिस आने में मदद मिलेगी। ऐसे में बाल सुंदर, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे।
- पतले बालों से परेशान लड़कियों के लिए यह बेस्ट हेयर पैक है। यह बालों को जड़ों से पोषण पहुंचाकर इसे घना व लंबा करने में मदद करता है। साथ ही बाल जड़ों से मजबूत होेते हैं।
- दोमुंहे बालों की समस्या दूर होगी।
हेयर पैक लगाने के नुकसान
भले ही यह हेयर पैक पोषक तत्वों से भरपूर है। मगर सभी की स्किन अलग-अलग की टाइप की होती है। ऐसे में इससे साइड इफेक्ट होने का खतरा भी हो सकता है।
- इससे खुजली व जलन की परेशानी हो सकती है।
- इसके अलावा नींबू में ब्लीचिंग गुण होने से बालों का नेचुरल रंग खराब हो सकता है।
इसके लिए जरूरी है कि पहले बाजू पर इसे लगाकर पैच टेस्ट ले लें।