20 APRSATURDAY2024 2:39:48 AM
Nari

बासी रोटी से बनाएं DIY स्क्रब, गर्मियों में स्किन नहीं होगी ड्राई

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Jul, 2020 02:47 PM
बासी रोटी से बनाएं DIY स्क्रब, गर्मियों में स्किन नहीं होगी ड्राई

गर्मियों में ड्राई स्किन, पिंपल्स, टैनिंग जैसी तमाम परेशानियां देखने को मिलती हैं। ज्यादा देर एयर कंडीशनर में रहना, पानी ना पीना, धूप में घूमना आदि के कारण आपके इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे आप इन सभी प्रॉब्लम्स की छुट्टी कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं बासी रोटी की, जिसे आप बेकार समझ फेंक देते हैं या जानवरों को डाल देते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह बासी रोटी से आप अपनी खूबसूरती को निखार सकते हैं।

बासी रोटी से बनाएं स्क्रब

इसके लिए रात की बची चपाती को बारीक पीसकर पाउडर बना लें। बाउल में रोटी पाउडर, 1 टेबलस्पून गुलाबजल, थोड़ी-सी मलाई, चुटकीभर हल्दी अच्छी तरह मिक्स करें।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले चेहरे को क्लींजर, गुलाबजल या फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें। अब रोटी स्क्रब को चेहरा पर लगाकर हल्के हाथों से 5-7 मिनट मसाज करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें। आप हफ्ते में कम से कम 2-3 बार इसका यूज कर सकते हैं।

क्यों है फायदेमंद?

बासी रोटी से बना स्क्रब स्किन को ऑक्सीफायर करता है, जिससे पोर्स की सफाई हो जाती है। साथ ही इससे स्किन हाइड्रेट व नमीयुक्त भी रहती है, जिससे त्वचा रूखी नहीं होती।

How To Use Face Scrubs Properly | Facial Scrubs Usage Tips

बासी रोटी से बने फेस स्क्रब को इस्तेमाल करने का फायदा

-इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल हल्दी रोमछिद्रों से गंदगी व त्वचा से डेड स्किन निकालती है। इससे स्किन क्लीन और ग्लोइंग लगती है।
-यह स्क्रब चेहरे ब्लैकहेड्स को निकालने में भी कारगार है।
-गुलाबजल त्वचा के लिए टोनर का काम करता है, गर्मियों में पिंपल्स जैसी समस्याएं नहीं होती।
-साथ ही इसमें यूज होने वाली मलाई स्किन को माइश्चराइज्ड करती है, जिससे गर्मियों में स्किन नमीयुक्त रहती है।
-सिर्फ ड्राई स्किन ही नहीं बल्कि ऑयली स्किन के लिए भी यह स्क्रब बेहद फायदेमंद है।

Cassandra Coppola: HOW DO I KNOW WHICH FACE SCRUB TO USE?

Related News