23 DECMONDAY2024 1:01:18 AM
Nari

'पंजाबी कुड़ी लुक' पाने के लिए शहनाज से सीखें सूट कैरी करने का तरीका

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Apr, 2022 02:37 PM
'पंजाबी कुड़ी लुक' पाने के लिए शहनाज से सीखें सूट  कैरी करने का तरीका

बिग बॉस के घर के अंदर सबसे ज्‍यादा मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल लोगों के दिलों में रहना बखूबी जानती है। पंजाब इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत करने वाली शहनाज गिल ने आज अपने दम पर एक मुकाम हासिल कर लिया है। चुलबुली अदाओं के साथ- साथ उनका फैशन सैंस भी कमाल का है जाे हम अकसर उनकी तस्वीरों में देखते हैं। पटियाला सूट पहनकर तो पंजाब की कैटरीना ने फैंस को दीवाना बना दिया है। चलिए शहनाज के पंजाबी लुक पर डालते हैं एक नजर।

PunjabKesari

पर्पल और व्हाइट कर्लर का सूट

शहनाज हाल ही में पटियाला सूट पहनकर अपने पिंड पंजाब गई।  पर्पल और व्हाइट कर्लर के सूट में  झूमती और इतराती एक्ट्रेस को जिसने देखा वह देखता ही रह गया। लेटेस्ट तस्वीरों में कभी वह ट्रैक्टर पर बैठीं नजर आ रही है तो कभी  दुपट्टे को लहराते हुए खेतों में भागती दिख रही है। पंजाबी लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने  लाल रंग की जुत्ती भी पहनी है। इस सूट में वह बहुत प्यारी लग रही है।

PunjabKesari

व्‍हाइट और गोल्‍डन पटियाला सूट

अब बात करते हैं शहनाज के व्‍हाइट और गोल्‍डन कलर का पटियाला सलवार सूट की, जिसमें वह किसी डॉल से कम नहीं लग रही थी। अपने लुक को शहनाज ने गोल्‍डन मांग टीका और मैचिंग इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया था। साथ में मैचिंग गोल्डन चूड़ियां भी पहनी थीं।

PunjabKesari
ग्रीन शरारा

 पेस्टल ग्रीन शरारा में  शहनाज बला की खूबसूरत लग रही थी। मिनिमल मेकअप, साइड मांग टीका और झुमकों ने उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए थे। धूप में खड़ी होकर स्टाइलिश अंदाज में पोज देती शहनाज को लोगों से खूब प्यार मिला था।

PunjabKesari

हरे रंग का सूट

वैसे तो शहनाज हर लुक में कमाल लगती है लेकिन हरे रंग के पटियाला सूट में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। हरे रंग के सूट के साथ उन्होंने पीले रंग का दुपट्टा कैरी किया था।  इसके अलावा बालों को हल्का कर्ल लुक देते हुए खोला था और साथ में झुमके कैरी किए थे।  

PunjabKesari
गुलाबी पटियाला सूट

शहनाज गुलाबी पटियाला सूट में भी बेहद प्यारी लगी थी। नारंगी चुन्नी, कानों में बड़े-बड़े झुमके, हाथों में चूड़ियां, मिनिमल मेकअप उनके लुक को चार-चांद लगा रहे थे। पंजाबी कुड़ी का यह अंदाज खूब पसंद किया गया था।

 

Related News