22 DECSUNDAY2024 11:34:46 AM
Nari

सुष्मिता सेन से सीखिए खुश रहने का तरीका, सर्जरी को एक महीना पूरा होने पर यूं मनाया जश्न

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Mar, 2023 11:53 AM
सुष्मिता सेन से सीखिए खुश रहने का तरीका, सर्जरी को एक महीना पूरा होने पर यूं मनाया जश्न

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पिछले महीने हार्ट अटैक का शिकार हो गई थी, जिसके चलते उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी करानी पड़ी थी। हालांकि इन मुश्किल भरे हालातों के बीच भी एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अपने काम को जारी रखा। अब एक महीने बाद सुष्मिता  ने बताया कि सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)


एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी  वेब सीरीज ‘ताली’ की डबिंग पूरी कर ली है, इसमें वह एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इसी बीच उन्होंने शूटिंग सेट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एंजियोप्लास्टी का एक महीना पूरा होने पर जश्न मना रहा है। इस दौरान उनका लुक और अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया। 

PunjabKesari
इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियाे में सुष्मिता सेन कैमरे की तरफ देखती दिखाई दे रही है।  बैकग्राउंट में गाना चल रहा है- 'आंखों के सागर..।' इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'अपनी एंजियोप्लास्टी का एक महीना पूरा होने का जश्न मना रही हूं...यह जश्न मैं उस चीज के साथ मना रही हूं, जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। और वह है काम...। लाइट, कैमरा, एक्शन।' 

PunjabKesari
सुष्मिता ने आगे लिखा, 'आंखों के सागर...यह मेरा फेवरेट गाना है, जो हमेशा मैं बार-बार सुनने को तैयार रहती हूं।' वीडियो में वह काफी फिट और खुश नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन का नाम बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस में लिया जाता है। ऐसे में हार्ट अटैक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। लोगों को विश्वाश ही नहीं हो रहा था कि योगा और वर्कआउट करने वाली एक्ट्रेस भी किसी बीमारी का शिकार हो सकती है। 
 

Related News