22 DECSUNDAY2024 9:18:00 PM
Nari

Desi Swag! सूट हो या इंडो-वैस्टर्न, हर ड्रैस के साथ जचेंगी Phulkari Jutti

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Jan, 2021 01:15 PM
Desi Swag! सूट हो या इंडो-वैस्टर्न, हर ड्रैस के साथ जचेंगी Phulkari Jutti

यूं तो महिलाएं हर त्योहार पर अलग दिखना चाहती हैं लेकिन लोहड़ी की बात कुछ अलग है। पंजाब के अलावा भारत के कई राज्यों में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस त्यौहार में ज्यादातर लड़कियां पंजाबी लुक के हिसाब से तैयार होती हैं। हालांकि जहां पहले लड़कियां सिर्फ सूट ही पहनती थी वहीं आजकल इंडो-वैस्टर्न, शरारा सूट भी उनकी पसंद बने हुए हैं।

PunjabKesari

पंजाबी कल्चर की बात की जाए तो फुलकारी सबसे अहम मानी जाती हैं इसलिए लड़कियां इस दिन सिंपल सूट के साथ भी फुलकारी मैचिंग करके पहनती हैं। चौकोर, फूल-पत्ती या अलग-अलग पैटर्न से धागों वाली यह एम्ब्रायडरी सिंपल दुप्पटे को भी खास बना देती है। शायद इसलिए सिर्फ दुपट्टे ही नहीं बल्कि अब जैकेट, टॉप, ब्लाउज, इंडो-वैस्टर्न डैर्सेज, यहां तक कि फुटवियर पर भी फुलकारी वर्क किया जाने लगा है।

PunjabKesari

मार्कीट में कई वैराइटी की पंजाबी फुलकारी जूती की कई वैरायटियां मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने आउटफिट्स के हिसाब से चूज कर सकती हैं। खास बात यह है कि ये जूतियां, सलवार-सूट, साड़ी, लहंगे यहां तक कि इंडो-वैस्टर्न, गाउन और वन पीस और जीन्स के साथ भी अच्छी लगती हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको पंजाबी फुलकारी जूती के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी अपने लिए आइडियाज ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं फुलकारी जूती के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप फुलकारी जूती नहीं पहनना चाहती तो इस एम्ब्रायडरी वाले शूट भी जींस या वैस्टर्न आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News