22 DECSUNDAY2024 4:15:57 PM
Nari

छोटी हो या बड़ी बालकनी डेकोरेट करने के लिए यहां से ले ढेरों आइडियाज

  • Edited By neetu,
  • Updated: 10 Aug, 2020 12:51 PM
छोटी हो या बड़ी बालकनी डेकोरेट करने के लिए यहां से ले ढेरों आइडियाज

लोग आज कल फ्लैट में रहना पसंद करते हैं। वैसे तो फ्लैट में हर सुविधा मिलती है। मगर कुछ लोगों को स्पेस प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। अब बहुत से लोगों को बालकनी में गार्डन बनाने का शौंक होता है। मगर जगह कम होने के चलते गार्डन बनाना मुश्किल होता है। मगर आप चाहें तो कम जगह में भी कुछ अलग सजावट के आइडियाज अपनाकर इसे सुंदर तरीके सेडेकोरेट कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे यूनिक आइडियाज देते हैं जिसे अपना कर आप अपनी छोटी सी बालकनी को भी डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं। 

nari,PunjabKesari
आप अपनी बालकनी को छोटे- छोटे पौधे लगा कर सजा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

पौधे के साथ साइड पर अपने बैठने के लिए कुर्सी और टेबल भी रख सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

अपनी बालकनी की ग्रिल को पौधों से सजा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

अपनी बालकनी की ग्रिल पर छोटे-छोटे गमले लटका सकते हैं। इससे आपकी बालकनी सुंदर भी लगेगी साथ में आपकी जगह भी बच जाएगी। 

nari,PunjabKesari

आप अपनी दीवार पर एक स्टैंड लगाकर इसमें फ्लावर पॉट को रख सकते हैं। इससे आपको अच्छी खुशबू मिलने के साथ ठंडी हवा भी मिलेगी। 

nari,PunjabKesari

सुंदर रंग- बिरंगे फूलों के प्लांट भी लगाने से बालकनी को अट्रैक्टिव लुक मिलेगा। 

nari,PunjabKesari

 

 

Related News