22 DECSUNDAY2024 10:45:46 PM
Nari

कृति के लेटेस्ट फोटोशूट से इंस्पायर्ड हो ब्राइड्स, देखिए उनकी ब्राइडल आउटफिट्स

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 03 Jan, 2020 06:38 PM
कृति के लेटेस्ट फोटोशूट से इंस्पायर्ड हो ब्राइड्स, देखिए उनकी ब्राइडल आउटफिट्स

ब्राइ़ड अक्सर अपने वेडिंग लहंगे को लेकर कंफ्यूज रहती हैंस तो ऐसे में डिजाइनर की लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डालती है, ताकि उन्हें ट्रेंडी व लेटेस्ट फैशन की अपडेट्स मिलती रहे। मगर कुछ एक्ट्रेस के लेटेस्ट फोटोशूट से टिप्स लेकर अपना वेडिंग लहंगा पसंद कर लेती हैं तो उन्हीं लड़कियों को ध्यान में रखकर बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया हैं जिनसे आपको लहंगे के काफी आइडिया मिल सकते हैं।

 

 

कृति ने यह फोटोशूट Khush Wedding Magazine के लिए करवाया जिसमें कवर पेज के लिए उन्होंने मॉडर्न स्टाइल सीक्वेंस वर्क लहंगा और ट्रांसपेरेंट ब्लाउज कैरी किया जोकि रिसेप्शन या मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसके अलावा उन्होंने कई डिफरैंट लहंगे पहने। चलिए डालते हैं उनपर भी एक नजर। 

 

लहंगे के साथ-साथ आप ब्राइडल ज्वेलरी के भी लेटेस्ट आइडिया ले सकती हैं।  

 

आप अगर शादी के दिन साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी सिलेक्ट कर सकती हैं जिसके साथ लेयर्ड नेकलेस काफी सूट कर रहा है। 

 

यह लहंगा मेहंदी के फंक्शन पर ट्राई किया जा सकता हैं। 

 

इम्ब्रॉयडर्ड लहंगे के साथ वेलवेट चोली का कंसैप्ट भी बेहद बेस्ट ऑप्शन हैं। 

Related News