22 DECSUNDAY2024 4:13:44 PM
Nari

जानिए,  खुशहाल और कामयाब शादी की सीक्रेट रेसिपी

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 15 Apr, 2021 11:00 PM
जानिए,  खुशहाल और कामयाब शादी की सीक्रेट रेसिपी

एक महिला या पुरूष के लिए कामयाब जिंदगी का सही मायनें एक खुशहाल शादी होती है। अगर आपकों जीवन में सही पार्टनर मिल जाए तो जिंदगी की गाड़ी बड़े ही आराम से सफर तय कर लेती है। लेकिन अगर गलती से आपका पार्टनर धोखेबाज़, शराबी, जुआरी नशेड़ी मिल जाएं तो यह गाड़ी ज्यादा देर तक पटरी पर नहीं टिक पाती, अंत में सफर खत्म हो जाता है।  

 

हम अपने जीवन में इससे जुड़े कई उदाहरण देखते हैं जिसमें कई कप्पल में इतना प्यार, विश्वास और मान सम्मना होता है कि हर कोई ऐसी जिंदगी की मानोंकामना करता है। लेकिन अगर दूसरी तरफ हम उन कप्पल को देखें जो आए दिन घर में लड़ाई, झगड़ा, कलह क्लेश करते हैं उनसे भी हमें कई बार डर लगता है कि कहीं आने वाली लाइफ हमारी ऐसी तो नहीं होगी। 

 

आज हम आपकों खुशहाल और कामयाब शादी को लेकर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें जिन्हें हर महिला औऱ पुरूष को फाॅलो करना चाहिए, तो आईए जानते हैं इसके बारे में-

-खुशहाल शादी के पीछे का सिक्रेट है  'सॉरी' यानि कि सबसे पहले कौन सॉरी बोलेगा, गलती किसी की भी हो इगों को भूल कर झट से पार्टनर को साॅरी बोल दें।  

- गुस्से में पार्टनर कुछ भी कहें उसे नज़रअंदाज कर दें।  'वो' जो भी कहे, उसे मान लो और उसकी बात सुन लो। 

-  दिन में अपने पार्टनर के साथ एक बार का खाना ज़रूर साथ खाओ।

-  बाहर कहीं भी आउटिंग के लिए निकलों तो एक-दूसरे का हाथ थाम कर चलो।

- हमेशा साथ रहने का प्राॅमिस करो।

Related News