किचन गार्डन ना सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। हालांकि अगर घर के बाहर स्पेस की कमी है तो किचन में ही छोटा-सा गार्डन बना सकते हैं। रसोई या उसकी खिड़की में कम से कम 4-5 घंटे की धूप आती है तो आप बिना किसी परेशानी के पसंदीदा हर्ब्स उगा सकते हैं।
घर के बाहर जगह की कमी है तो इन DIY किचन काउंटरटॉप हर्ब गार्डन से आइडियाज लें ताकि आप जड़ी-बूटियों और हर्ब्स को घर के अंदर उगाएं।
आपका काउंटरटॉप छोटा है तो हर्ब्स उगाने के लिए रसोई की खिड़की का इस्तेमाल करें।
यह स्मार्ट काउंटरटॉप हर्ब गार्डन भी आपकी मॉर्डन किचन के लिए बेस्ट है।
आप चाहे तो ऑनलाइन भी ऐसे सुदंर काउंटरटॉप हर्ब्स गार्डन ऑर्डर कर सकते हैं।
घर में पड़े बेकार डिब्बों का इस्तेमाल भी आप इंडोर गार्डन के लिए कर सकते हैं।
पुराने फोटो फ्रेम को भी आप किचन गार्डन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर में विंटेज- मेसन जार बेकार व खाली पड़े हैं तो उन्हें हर्ब्स गार्डन के लिए यूज करें।
अपनी क्रिएटिविटी दिखाकार आप बड़े और फैंसी कप्स को भी गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन इन्हें रोशनी में रखना ना भूलें।
हैंगिंग प्लांट्स की मदद से आप किचन की छत पर भी हर्ब्स उगा सकती हैं।