27 DECFRIDAY2024 6:47:36 AM
Nari

Organic Garden: स्पेस की कमी है तो किचन में यूं बनाएं Herbs Garden

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 07 Jul, 2021 02:29 PM
Organic Garden: स्पेस की कमी है तो किचन में यूं बनाएं Herbs Garden

किचन गार्डन ना सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। हालांकि अगर घर के बाहर स्पेस की कमी है तो किचन में ही छोटा-सा गार्डन बना सकते हैं। रसोई या उसकी खिड़की में कम से कम 4-5 घंटे की धूप आती है तो आप बिना किसी परेशानी के पसंदीदा हर्ब्स उगा सकते हैं।

PunjabKesari

घर के बाहर जगह की कमी है तो इन DIY किचन काउंटरटॉप हर्ब गार्डन से आइडियाज लें ताकि आप जड़ी-बूटियों और हर्ब्स को घर के अंदर उगाएं।

PunjabKesari

आपका काउंटरटॉप छोटा है तो हर्ब्स उगाने के लिए रसोई की खिड़की का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

यह स्मार्ट काउंटरटॉप हर्ब गार्डन भी आपकी मॉर्डन किचन के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

आप चाहे तो ऑनलाइन भी ऐसे सुदंर काउंटरटॉप हर्ब्स गार्डन ऑर्डर कर सकते हैं।

PunjabKesari

घर में पड़े बेकार डिब्बों का इस्तेमाल भी आप इंडोर गार्डन के लिए कर सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने फोटो फ्रेम को भी आप किचन गार्डन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

घर में विंटेज- मेसन जार बेकार व खाली पड़े हैं तो उन्हें हर्ब्स गार्डन के लिए यूज करें।

PunjabKesari

अपनी क्रिएटिविटी दिखाकार आप बड़े और फैंसी कप्स को भी गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन इन्हें रोशनी में रखना ना भूलें।

PunjabKesari

हैंगिंग प्लांट्स की मदद से आप किचन की छत पर भी हर्ब्स उगा सकती हैं।

PunjabKesari

Related News