पास्ता बच्चों की फेवरेट डिश में से एक है। मगर इसे बनाने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए खास मग पास्ता की रेसिपी लेकर आए है। आप माइक्रोवेव में कुछ मिनटों में चीजी पास्ता बनाकर बच्चे को खिला सकती है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि...
सामग्री
उबला हुआ पास्ता- 1 कप
पिज़्ज़ा सॉस या टमाटर प्यूरी- 1/4 कप
मेयोनीज- 2 चम्मच
कसा हुआ चीज- 4-6 बड़े चम्मच
मिक्स हर्ब्स- 1 बड़ा चम्मच
नमक- स्वाद अनुसार
पुदीने की पत्तियां- 1 छोटा चम्मच (कटी हुई)
विधि
. एक बाउल में पास्ता, पिज़्ज़ा सॉस, मेयोनीज, मिक्स हर्ब्स और नमक मलाएं।
. अब एक हीट प्रूफ मग/कप में आधा पास्ता मिश्रण डालकर ऊपर से कसा हुआ चीज डालें।
. अब बचा हुआ आधा पास्ता मिक्सचर डालकर बाकी का चीज डालें।
. मग को माइक्रोवेव में 4-5 मिनट तक रखें।
. तैयार मग पास्ता को पुदीने के पत्तों से गार्निश करके सर्व करें।