07 OCTMONDAY2024 7:18:42 PM
Nari

ऐसे करें Salad Decoration, बिना मुंह बनाएं बच्चे कर देंगे प्लेट खत्म

  • Edited By neetu,
  • Updated: 08 Jun, 2021 05:48 PM
ऐसे करें Salad Decoration, बिना मुंह बनाएं बच्चे कर देंगे प्लेट खत्म

बच्चों का फल व सब्जियों का सेवन जरूरी होता है। असल में, इनमें मौजूद पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास करने में मदद करते हैं। वहीं इससे इम्यूनिटी स्ट्रांग होने से बीमारियों की चपेट में आने का खतरा कम रहता है। मगर अक्सर बच्चे सलाद खाने में आनाकानी करते हैं। ऐसे में आप कुछ क्रिएटिवी दिखाकर सलाद डेकोरेट करके बच्चे को सर्व कर सकती है। तो चलिए आज हम आपको Salad Decoration के कुछ खास टिप्स बताते हैं...

PunjabKesari

सिंपल में ऐसे फ्रूट सैलेड सजा सकती है। 

PunjabKesari

इसे बनाना तो बेहद आसान होगा। आपको बस केले के ऊपर स्ट्रॉबेरी रखनी है। साथ ही केले और स्ट्रॉबेरी को गोल काट साइड्स पर लगाना है। 

PunjabKesari

इस तरह का सुंदर सा शेर आपके बच्चे को खूब पसंद आएगा। 

PunjabKesari

आप फलों से फिश बना सकती है। 

PunjabKesari

इस तरह का डिजाइन भी सही रहेगा।

PunjabKesari

आप सैंडवित पर टमाटर और बेरिज रखकर सजा सकती है। 

PunjabKesari

ऐसी डेकोरेशन को देखकर आपके बच्चे बिना मुंह बनाएं सलाद झट कर जाएंगे। 

PunjabKesari

इस तरह गाजर, टमाटर, पत्तागोभी, अंडों आदि से आप कार्टून फेस बना सकती है। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

 

 

Related News