03 JANFRIDAY2025 2:04:47 AM
Nari

Kiara रखेंगी सिद्धार्थ के लिए व्रत, करवाचौथ के लिए पति संग चलीं ससुराल

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 29 Oct, 2023 04:39 PM
Kiara रखेंगी सिद्धार्थ के लिए व्रत, करवाचौथ के लिए पति संग चलीं ससुराल

करवाचौथ का त्योहार 1 नवंबर को है। पूरे देश की महिलाएं इसकी तैयार में धूम- धाम से लग गई हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हैं। इस बार कई मायानगरी की भी बहुत सी हसीनाएं शादी के बाद पहली बार करवाचौथ का व्रत रखेंगी। कियारा और सिद्धार्थ का भी ये पहला करवाचौथ है। दोनों ने भी इस साल 7 फरवरी 2023 की शादी रचाई थी।

PunjabKesari

ऐसे में इस बार ये कपल भी परिवार संग इस पर्व का जश्न मनाने को तैयार है। दरअसल, कियारा और सिद्धार्थ को आज सुबह मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि कियारा पति सिद्धार्थ संग अपनी ससुराल गई हैं। पति के लिए पहला करवा चौथ का व्रत वो ससुराल में ही रखेंगी। एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक दिखा।

PunjabKesari

लूज ट्राउजर और टैंक टॉप में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं। वहीं सिद्धार्थ भी टी- शर्ट और ट्राउजर में कूल लगे। दोनों एयरपोर्ट पर एक- दूसरे का हाथ थामे नजर आए। कपल ने पैप्स के सामने एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाया। वहीं इस हॉट कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लोगों का भी दिल जीत लिया। फैंस सिद्धार्थ और कियारा को बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं।

PunjabKesari

अब हर किसी को इस क्यूट कपल के करवाचौथ के सेलिब्रेशन की झलक देखने का इंतजार है। क्या आप भी एक्साइटेड हैं?  

Related News