11 DECWEDNESDAY2024 9:00:47 AM
Nari

सोने के टूथब्रश से दांत साफ करती है कियारा, लोग बोले- इसने तो अंबानी लेडिज को भी कर दिया फेल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Nov, 2024 07:12 PM
सोने के टूथब्रश से दांत साफ करती है कियारा, लोग बोले- इसने तो अंबानी लेडिज को भी कर दिया फेल

नारी डेस्क:  अभिनेता कियारा आडवाणी अपनी सिंधी जड़ों को नहीं भूली हैं, हाल ही में इसका उन्होंने खुद सबूत दे दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी बाथरूम फोटो शेयर की है, जिसमें एक चीज देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इसे देखने के बाद तो लोगों का कहना है कि कियारा ने अंबानी लेडिज को भी फेल कर दिया है। 

PunjabKesari
 कियारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वॉशरूम से एक मिरर सेल्फी पोस्ट की। उसने अपने हाथ में एक गोल्डन टूथब्रश पकड़ रखा था। इस दौरान वह ओवरसाइज़्ड सफेद टी-शर्ट पहनी नजर आई। पोस्ट के साथ, कियारा ने एक मजाकिया कैप्शन लिखा- "मुझे बताएं कि आप सिंधी हैं बिना मुझे बताए कि आप सिंधी हैं।" 

PunjabKesari

दरअसल  सिंधी सभी चीजों के लिए अपने प्यार के लिए जाने जाते हैं और कियारा का चमकदार, सुनहरा टूथब्रश बताता है कि उनका लाइफ स्टाइल कितना शानदार है। इस बीच, काम के मोर्चे पर, कियारा राम चरण के साथ 'गेम चेंजर' में स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी चेंजर’। हाल ही में, ‘गेम चेंजर’ की टीम ने लखनऊ में फिल्म का टीजर लॉन्च किया।

Related News