22 DECSUNDAY2024 5:26:15 PM
Nari

कृपया खुद को दूसरों से दूर रखें... कोरोना Positive होने के बाद केजरीवाल ने की लोगों से अपील

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Jan, 2022 09:41 AM
कृपया खुद को दूसरों से दूर रखें... कोरोना Positive होने के बाद केजरीवाल ने की लोगों से अपील

कोरोना  की चपेट में एक के बाद एक कई बड़ी हस्तियां आ रही हैं। बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों के बाद नेतागण भी इस बिमारी का शिकार हो रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी  कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और घर पर ही पृथक-वास में रह रहे हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा-  मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मामूली लक्षण हैं। घर पर ही पृथक-वास में रह रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए लोग, कृपया खुद को दूसरों से दूर रखें और जांच कराएं। 

 

मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों से जांच कराने और दूसरों से खुद को पृथक करने की अपील की, जो पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं। केजरीवाल वो सार्स-कोव2 वायरस के इस नए वेरियेंट से ही संक्रमित हुए हैं या नहीं, इसकी पुष्टि होने में अभी दो-तीन दिनों का वक्त लग सकता है। 

Related News