23 DECMONDAY2024 9:37:07 AM
Nari

अगर आपको भी चाहिए Katrina Kaif जैसी फ्लॉलेस स्किन तो करें बस इन 2 चीजों का इस्तेमाल

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 15 Apr, 2023 10:44 AM
अगर आपको भी चाहिए Katrina Kaif जैसी फ्लॉलेस स्किन तो करें बस इन 2 चीजों का इस्तेमाल

कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है।  उनकी स्किन हमेशा ही ग्लो करती है और साथ ही बेहद फ्लॉलेस भी लगती है। एक्ट्रेस के कई सारे फैंस हैं जो उनकी खूबसूरती का राज जानना चाहते हैं। बता दें कि कैटरीना अपनी स्किन का ख़ास ख़्याल रखती हैं। नियमित रूप से वर्कआउट करने के साथ सही खान-पान और एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना ही उनका ब्यूटी सीक्रेट है। आइए आज आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस की खूबसूरत स्किन का राज क्या है। एक्ट्रेस अपने चेहरे पर नियमित रुप से एक फेस पैक लगती हैं। इस पैक में सिर्फ दो चीज़ें होती हैं। उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मैं ओट्स और शहद का फेस पैक इस्तेमाल करती हूं, जिससे  स्किन में ग्लो आता  है'।

PunjabKesari

कैसे बनाएं ये फेस पैक

इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको सिर्फ चाहिए, एक बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर और शहद। इन दोनों चीज़ों को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। जब यह सूखने लग जाए, तो इसे धो लें।

बर्फ का पानी

इसके अलावा चेहरे से सूजन को हटाने के लिए वो बर्फ के पानी का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए एक बाउल में बर्फ का पानी रखें और फिर इसमें मुंह को डाल दें।

PunjabKesari

रोज़ाना करती हैं वर्कआउट

एक्ट्रेस कभी अपना वर्कआउट  मिस नहीं करती हैं, जिससे कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा मिलता है और त्वचा ग्लो करने लगती है।

फेशियल वर्कआउट्स

एक्ट्रेस समय-समय पर फैशियल वर्कआउट भी करती हैं, जिससे चेहरे से फाइन लाइन्स कम होती हैं और मसल्स मज़बूत होती हैं।

PunjabKesari

मेकअप का इस्तेमाल कम करती हैं

वो मेकअप कम ही करना पसंद करती हैं। मेकअप कम करने से स्किन को सांस लेना का मौका मिलता है जो कि बहुत जरुरी भी है।

Related News