22 DECSUNDAY2024 9:42:30 PM
Nari

कैटरीना, दीपिका-अनुष्का के ब्राइडल लुक में यह एक चीज थी कॉमन, क्या आपने की नोटिस?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Dec, 2021 05:28 PM
कैटरीना, दीपिका-अनुष्का के ब्राइडल लुक में यह एक चीज थी कॉमन, क्या आपने की नोटिस?

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की तस्वीरें जैसे ही इंटरनेट पर अपलोड हुई मानों तहलका ही मच गया। कैटरीना की ट्रडीशनल रैड ब्राइडल लुक को बहुत प्यार मिल रहा है। कैट ने ड्रैस और ब्राइडल ज्यूलरी दोनों ही डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की पहनीं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड की कोई एक्ट्रेस सब्यसाची की दुल्हन बनी हो। दीपिका, प्रिंयका, अनुष्का, पत्रलेखा से लेकर कई दीवाज सब्यसाची की दुल्हन बन चुकी हैं।

PunjabKesari

यही नहीं, बॉलीवुड की इन सभीदीवाज में एक चीज कॉमन भी थी। उनकी राजस्थानी स्टाइल ब्राइडल नथ। जी हां, अगर आपने नोटिस नहीं किया तो अब देख लें। प्रिंयका-दीपिका से लेकर कैटरीना तक, सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सिंपल स्टेटमेंट नथ पहनी थी, जिसमें वो काफी खूबसूरत भी लग रहीं थी।

PunjabKesari

बॉलीवुड की इन दुल्हनों ने सिंपल 2-3 स्टोन वाली नथ पहनी थी। इन दुल्हनों की नथ खासतौर पर पोल्की, मीनाकारी, सॉलिटेयर और मोतियों से पर्सनलाइज्ड की गई है। चलिए आपको दिखाते हैं बॉलीवुड दीवाज की एक लुक...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News