बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच की कॉल्ड वार थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अपने रिश्ते और शो में न होने को लेकर कृष्णा इंटरव्यू में कईं खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गोविंदा के आने पर 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा न बनने की भी वजह बताई थी। वहीं भांजे की इन बातों पर गोविंदा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा ता कि वह उनसे दूरी रखना चाहते हैं। इसके लिए अगर कोई उन्हें नापसंद करता है तो करता रहे।
इसके अलावा उन्होंने कहा था, 'मैं अपने परिवार के साथ बच्चों को देखने के लिए अस्पताल गया था। मैं डॉक्टर्स और नर्सों से भी मिला। नर्स ने मुझे बताया कि कश्मीरा नहीं चाहतीं कि परिवार का कोई भी सदस्य उनसे मिले। जब हमने जिद की तो हमें बच्चों को दूर से देखने की इजाजत दी गई और हम भारी मन से घर लौट आए। शायद कृष्णा को यह बात पता भी नहीं होगी। लगता है वो ये बताना भूल गए।'
गोविंदा के दिए बयान के बाद कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'जीवन एक निर्देश या गाइड के साथ नहीं आता है, लेकिन यह एक मां के साथ आता है और एक मां के रूप में तुम्हारी रक्षा करना मेरा फर्ज है। तुम मेरी सबसे पहली प्राथमिकता हो। एक मां के रूप में यह मेरा काम है कि तुम्हें कोई नुकसान न होने दूं। एक मां के रूप में मेरा दिल तुम्हें दर्द में देखकर तड़प उठता है। हालांकि मैं उन चीजों और लोगों को दूर ले जा सकती हूं जो तुम्हारे दर्द का कारण बनते हैं।'
कश्मीरा ने आगे लिखा, 'एक मां के रूप में मैं कभी भी लोगों को उनके निजी एजेंडे के लिए तुम्हें इस्तेमाल करने नहीं दूंगी। जब तुम बड़े हो जाओगे तो जल्द ही सीख जाओगे। जब तक मैं जिंदा हूं इस दुनिया के सभी स्वार्थों से तुम्हारी रक्षा करूंगी। तम्हारी मां कश्मीरा शाह शर्मा।' कश्मीरा के इस पोस्ट के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है जैसे उन्होंने गोविंदा के बयान पर तंज कसा है।
गौरतलब है कि हाल ही में जब गोविंदा कपिल शर्मा शो में आए थे तो उसमें कृष्णा नजर नहीं आए थे। जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं चीची मामा के साथ एक मजबूत रिश्ता साझा करता हूं लेकिन अनबन के बाद सबकुछ बदल गया है। जब रिश्तों में एक तनाव आ जाता है तो ऐसे में कॉमेडी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। मैंने कई बार गोविंदा मामा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से इसे लेकर कभी भी पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला।'