23 DECMONDAY2024 2:34:49 AM
Nari

'चांद में दिखती है पिया की सूरत…' इन संदेशों से दें करवा चौथ की शुभकामनाएं

  • Edited By neetu,
  • Updated: 23 Oct, 2021 03:42 PM
'चांद में दिखती है पिया की सूरत…' इन संदेशों से दें करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवाचौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र व अच्छी सेहत की कामना करते हुए उनके लिए व्रत रखती है। महिलाएं ये व्रत निर्जला व निराहार यानि बिना कुछ खाएं-पिए रखती है। वहीं इस व्रत को किसी पर्व की तरह देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। लोग इस दिन एक दूसरे को बधाई देने के लिए शुभकामनाओं के संदेश भी देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए करवा चौथ से जुड़े कुछ खास शुभकामनाओं के संदेश लेकर आए है। इसे पति, पत्नी, सास, बहनें व दोस्त एक-दूसरे को भेज सकते हैं।

PunjabKesari
1.
चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई

2.
खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आजाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

3.
मेहंदी रचे हाथों में
माथे पर श्रृंगार चमके पिया के लिए 
करवा चौथ का व्रत करूं मैं 
ऐसी पावन मौके पर ऊपर वाले की कृपा बरसे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

PunjabKesari
4.
जब तक ना देखे चेहरा आप का
ना सफल हो यह त्योहार हमारा
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
करवाचौथ की हार्दिक बधाई

5.
चांद की पूजा करके, करती हूं मैं
तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
करवाचौथ की हार्दिक बधाई

6.
सात जन्म का साथ मिले
ऐसा जीवन मुझे खास मिले
ना हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुझे याद करूं तू मेरे पास मिले
करवा चौथ की शुभकामनाएं

PunjabKesari

7.
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई

8.
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे
करवाचौथ की हार्दिक बधाई

9.
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह,
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना,
खूबसूरत अहसास की तरह
करवाचौथ की हार्दिक बधाई

PunjabKesari
10.
करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है,
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
करवाचौथ 2021 की हार्दिक बधाई

 

 

Related News