21 DECSATURDAY2024 11:39:19 PM
Nari

साड़ी से लेकर गाउन तक, हर Outfit में क्लासी लगती हैं करिश्मा (See Pics)

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Jun, 2021 06:06 PM
साड़ी से लेकर गाउन तक, हर Outfit में क्लासी लगती हैं करिश्मा (See Pics)

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कूपर आज भी फिट और खूबसूरत दिखती हैं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरत लुक के अलावा करिश्मा कपूर अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। भले ही करिश्मा फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने स्टाइल को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वैस्टर्न हो या इंडियन करिश्मा हर आउटफिट में स्टाइलिश और क्लासी लगती हैं। करिश्मा की वॉर्डरोब में बहुत स्टाइलिश और लेटेस्ट आउटफिट की एक खास कलेक्शन है। जो किसी भी फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। चलिए आपको उनके कलेक्शन की एक झलक दिखातें है। 

PunjabKesari

रेड जार्जेट साड़ी

PunjabKesari

एम्ब्रोइडरी वर्क लहंगा

PunjabKesari

ब्लैक टाॅप विद हैवी वर्क लहंगा

PunjabKesari

करिश्मा कपूर की साडियों की कलैक्शन भी अच्छी है। अगर आपका व्हाइट कलर फेवरट है तो किरश्मा की यह साड़ी आपके लिए परफैक्ट है।

PunjabKesari

ब्लैक पर स्काई-ब्लू प्रिंट वाली ये गाउन बहुत ही खूबसूरत है। 

PunjabKesari

यह ब्लेजर वाली रेड साड़ी आप भी फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं।  

PunjabKesari

करिश्मा कपूर का यह ब्रोकेड अनारकली सूट आजकल बहुत चलन में है। 

PunjabKesari

मल्टी-कलर्ड फ्लोरल प्रिंट लहंगा 

PunjabKesari

अनारकली की जगह यह आउटफिट करें ट्राई। 

PunjabKesari

व्हाइट एम्ब्रोइडरी अनारकली सूट।

Related News