19 MARTUESDAY2024 3:05:13 AM
Nari

करीना-करिश्मा की ग्लोइंग स्किन का राज Matcha Face Mask, सीखें बनाने व लगाने का तरीका

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 Apr, 2021 06:49 PM
करीना-करिश्मा की ग्लोइंग स्किन का राज Matcha Face Mask, सीखें बनाने व लगाने का तरीका

कपूर सिस्टर्स यानि करिश्मा और करीना उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जिनकी खूबसूरती दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। उनकी जवां और ग्लोइंग स्किन देखकर शायद ही कोई उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाए। बता दें अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए दोनों बहनें एक खास फेस पैक लगाती हैं। जिसका नाम है माचा (Matcha) फेस पैक। अगर आप भी करिश्मा और करीना की तरह जवां और दमकती स्किन पाना चाहती हैं तो उनके इस खास फेस पैक का इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

माचा फेस पैक क्या है?

माचा एक तरह की ग्रीन टी होती है। इसे चाय की पत्तियों को पीस कर बनाया जाता है।  चाय की पत्तियों से तैयार किए गए पाउडर को गर्म पानी में फेंटा जाता है। यह हरी चाय से अलग होता है क्योंकि इसकी पत्तियों को पानी में डालकर अलग किया जाता है। माचा ग्रीन टी पाउडर लोग फेस मास्क और हेयर केयर के लिए इस्तेमाल करते हैं। 

माचा फेस पैक बनाने की सामग्री 

माचा टी पाउडर

बेसन

चंदन पाउडर 

कच्चा दूध 

चावल का आटा या एलोवेरा जेल 

PunjabKesari

बनाने और लगाने का तरीका 

- सबसे पहले माचा टी पाउडर में इन सभी चीजों को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में डालकर पेस्ट तैयार करें। 

- अब इसमें कच्चा दूध मिलाएं। 

- इसे चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट लगाकर रखें। 

- जब फेस मास्क सूख जाए तो पानी से चेहरे को साफ कर लें।

- इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार करें। चेहरे पर जल्द ही इसका असर दिखने लगेगा। 

PunjabKesari

Related News