बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्म कपूर अपने कजिन अरमान जैन की शादी के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं। अरमान जैन जल्द ही अपनी मंगेतर अनीसा मल्होत्रा संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे, जिसकी रस्में धूमधाम से शुरू हो चुकी हैं। शनिवार को मेहंदी सेरेमनी और उसके बाद रविवार को कपूर खानदान ने संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें परिवार के करीबी और दोस्त शामिल हुए।
बात अगर करिश्मा कपूर की करें तो वह अपने भाई की शादी को ना सिर्फ जमकर एंजॉय कर रही हैं बल्कि वो इस दौरान एक से बढ़कर एक बढ़िया ड्रैस में भी नजर आ रही हैं। भाई की संगीत सेरेमनी पर करिश्मा ने @raw_mango की क्लैक्शन से लाल रंग के पेंपलम कुर्ता के साथ धोती सलवार स्टाइल पजामा पहना था, जिसमें वो स्टनिंग लग रही थी।
इस रैड कुर्ती के साथ उन्होंने @anmoljewellers की ओवरसाइज्ड ईयरिंग्स और हाथों में कॉकटेल रिंग पहन रखी है। वहीं उनकी पंजाबी जूती उन्हें पंजाबी टच दे रही है। मेकअप की बात करें तो करिश्मा ने इसके साथ न्यूड मेकअप व रैड लिपस्टिक लगाई है। साथ ही उन्होंने सेंटर चीर के साथ बालों में पोनीटेल बनाकर लुक को कंपलीट किया है।
View this post on Instagram Red 🍒 #aboutyesterday✨#preweddingfestivities Outfit - @raw_mango Jewellery - @anmoljewellers Styled - @eshaamin1 MuH - @varsshatilokani Photography - @kvinayak11 A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Feb 2, 2020 at 9:44pm PST
Red 🍒 #aboutyesterday✨#preweddingfestivities Outfit - @raw_mango Jewellery - @anmoljewellers Styled - @eshaamin1 MuH - @varsshatilokani Photography - @kvinayak11
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Feb 2, 2020 at 9:44pm PST
हांलाकि मेंहदी सेरेमनी में करिश्मा ने पायल खंडवाला द्वारा डिजाइन किया पीला सूट पहना था, जिसमें वो पंजाबन लग रही थी। इसके साथ ही उन्होंने आम्रपाली की मांग टीका, कानों में बड़े झुमके पहन रखे थे, जो उन्होंने ट्रैडीशनल टच दे रहे थे। हालांकि उनकी चूड़ियां खन्ना ज्वैलर्स skj की थी।
बता दें कि इस सूट के साथ करिश्मा ने एक पोटली बैग भी पकड़ा हुआ था जो @thesgcollection क्लैक्शन का था। मेकअप की बात करें तो करिश्मा ने इसके साथ न्यूड मेकअप व लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है। सेंटर चीर के साथ बालों में पोनीटेल बनाकर लुक को कंपलीट किया है।
View this post on Instagram A pop of Yellow 🌼🌼🌼 #preweddingfestivities #familywedding Outfit - @payalkhandwala Jewellery - @amrapali Bangle - @khannajewellerskj Potli - @thesgcollection Styled - @eshaamin1 MuH - @varsshatilokani Photography - @kvinayak11 A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Feb 2, 2020 at 12:54am PST
A pop of Yellow 🌼🌼🌼 #preweddingfestivities #familywedding Outfit - @payalkhandwala Jewellery - @amrapali Bangle - @khannajewellerskj Potli - @thesgcollection Styled - @eshaamin1 MuH - @varsshatilokani Photography - @kvinayak11
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Feb 2, 2020 at 12:54am PST
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।