22 DECSUNDAY2024 11:48:54 AM
Nari

जवां रहने के लिए 41 साल की Kareena लगाती हैं Honey, खुद बनाती हैं स्पैशल फैस पैक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Apr, 2022 03:18 PM
जवां रहने के लिए 41 साल की Kareena लगाती हैं Honey, खुद बनाती हैं स्पैशल फैस पैक

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि फिटनेस और ग्लोइंग स्किन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। दो बच्चों की मां होने के बावजूद भी 41 साल की करीना की स्किन यंग दिखती हैं। लोगों को ऐसा लगता है कि मेकअप के कारण वह सुंदर दिखती हैं लेकिन करीना अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए नेचुरल टिप्स फॉलो करती हैं, जिसमें से शहद भी एक है।

करीना की खूबसूरती का राज है शहद

शहद प्रकृति के सबसे फायदेमंद त्वचा देखभाल उपचारों में से एक है इसलिए नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए करीना भी इसे इस्तेमाल करती हैं। उनका कहना है, "मैं फेशियल पर भरोसा नहीं करती; मेरे लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय शहद है। यह मेरी त्वचा को साफ और मुलायम बनाता है। मैं अपनी त्वचा पर शहद की एक हल्की परत लगाती हूं, कुछ मिनट के लिए मालिश करती हूं और फिर इसे धो देती हूं।"

PunjabKesari

ग्लोइंग स्किन के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें शहद

ब्राइटनिंग हनी फेस मास्क

एक चम्मच शहद, गुलाब जल और मुल्तानी मुट्टी को तब तक मिलाएं जब तक पेस्ट गाढ़ा न हो जाए। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर फेस मास्क की तरह लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने पर पानी के साथ साफ कर लें। यह पैक त्वचा की लालिमा और सूजन को कम करने में मदद करता है और मृत कोशिकाओं को हटाता है।

मॉइस्चराइजिंग हनी फेस मास्क

घर पर स्पा जैसा ग्लो पाने के लिए आप DIY तेल से मालिश कर सकती हैं। इसके लिए 1 चम्मच शहद और जैतून तेल को मिलाएं। इससे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से धो लें। यह पैक त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करेगा और इससे रुखापन भी दूर होगा।

PunjabKesari

ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक

शहद के रोगाणुरोधी गुण त्वचा पर बैक्टीरिया को नियंत्रित करते हैं। इस शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट फेस मास्क को बनाने के लिए 3 चम्मच कच्चे शहद में 1 चम्मच ताजा पिसी हुई दालचीनी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 8-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताजे पानी से धो लें।

आप भी करीना की तरह ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो शहद को अपनी ब्यूटी रुटीन का हिस्सा बनाएं।

Related News