22 DECSUNDAY2024 10:40:14 PM
Nari

Kareena Kapoor इस ट्रिक से रखती है डार्क सर्कल्स को दूर! आप भी जरूर करें ट्राई

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 Apr, 2023 11:15 AM
Kareena Kapoor इस ट्रिक से रखती है डार्क सर्कल्स को दूर! आप भी जरूर करें ट्राई

डार्क सर्कल्स आजकल एक आम सी बात हो गई है। हर कोई इससे परेशान है। युवाओं का बढ़ता स्क्रीन टाइम है और खराब खान-पान के चलते डार्क सर्कल्स की समस्या हो जाती है।  इससे आपकी पूरी पर्सनालिटी को खराब हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो आइए आपको बताते हैं बेबो करीना कपूर की ब्यूटी ट्रिक्स जिससे उनका चेहरे ग्लोइंग रहता है डार्क सर्कल्स खत्म हो जाते हैं...

PunjabKesari

लें पूरी नींद

कोशिश करें कि आप वर्कलोड को कम करके अपनी नींद को पूरा करें। ये आपके डार्क सर्कल्स रिमूव करने में मदद करेगा।

PunjabKesari

हाइड्रेट रहें

कोशिश करें कि आप पूरे दिन पानी पिएं और अपने आपको हाइड्रेट करने की कोशिश करें।

करें धूप से बचने की कोशिश

तेज धूप आपकी स्किन को खराब कर देती है कोशिश करें कि आप धूप से दूरी बनाएं रखें।

PunjabKesari

कोल्ड कम्प्रेस

कोशिश करें कि कोल्ड कम्प्रेस करें इसे आंखों के नीचे रखकर सिकाई करें इससे आंखों को रिलैक्स मिलता है।

करें खीरे का प्रयोग

खीरे में एंटी इम्पलेमेटरी गुण होते हैं यह आपकी आंखों से डार्क सर्कल्स को दूर करने में कारगर है।

PunjabKesari

टी बैग्स

ठंडे टी बैग्स आपकी आंखों के लिए काफी फायदेमंद हैं। इसमें कैफीम की मात्रा ज्यादा होती बै इसलिए ये आंखों के डार्क सर्कल्स को दूर कर देता है।

टमाटर नींबू का रस

टमाटर नींबू के रस में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है। ये आपके डार्क स्पॉट्स को कम करने में मददगार है।

PunjabKesari

Related News