21 DECSUNDAY2025 3:18:18 PM
Nari

Oops! करीना की खूबसूरत ड्रैस ने दिया धोखा, पहले भी हो चुकी है शर्मिंदा

  • Updated: 15 Jul, 2017 12:01 PM
Oops! करीना की खूबसूरत ड्रैस ने दिया धोखा, पहले भी हो चुकी है शर्मिंदा

बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद करीना एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रहती है। इन दिनों करीना का वर्कआउट से लेकर किसी इवेंट के दौरान स्टाइल काफी बदला-बदला नजर आ रहा है। पार्टी हो या फिर हैंग-आउट, करीना अपने अदाओं का जलवा बिखेरने से बिल्कुल पीछे नहीं हटती। 

 

करीना भले अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाती है लेकिन कभी-कभार उनसे भी कुछ गलतियां हो ही जाती है। ऐसे कई इवेंट और पार्टी है, जहां करीना कई बार उप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी है, जिस वजह से उन्हें बहुत बार लोगों के सामने शर्मिंदी उठानी पड़ी है। 

PunjabKesari

हाल ही में करीना अपनी न्यूट्रिशयन रूजूता दिवाकर के साथ प्रैंगनेंसी नोटस पर बात करने के लिए पहुंची, जहां बॉलीवुड की बेबो ने फॉन कलर का गाउन पहना हुआ है। जब इवेंट के दौरान जब करीना फोटोशूट करवा रही थी, तभी उप्स मूमेंट का शिकार हुई।  इस समय करीना की वी नेक ड्रैस ने उन्हें धोखा दे दिया और उनका  इनरवियर कैमरे में कैद हो गया।  इसके अलावा पहले भी करीना कई बार इस तरह लोगों के सामने शर्मिंदा हो चुकी है। आइए देखते है उनके उप्स मूमेंट की कुछ और तस्वीरें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News