
नारी डेस्क: करीना कपूर खान का फैशन बी-टाउन में सबसे हटके दिखता है। बेबो के स्टाइल की तो दुनिया दीवानी है। इन दिनों करीना अपने फैशन के लिए ही लाइमलाइट में हैं... आईफा अवॉर्ड नाइट में करीना ने दो ड्रेसेज पहनी थी, एक कोर्सेट साड़ी जिसके साथ लंबा पल्लू था। कोर्सेट साड़ी का मेहरून रंग बेबो पर सूट कर रहा था और दूसरे दिन करीना ने ग्रे शिमरी कलर का ऑफ शोल्डर स्लिट गाउन पहना था। इस गाउन के साथ करीना का नेकलेस और मेकअप भी बहुत पसंद किया गया।
इससे पहले करीना अपने कजिन भाई आदर जैन की शादी में फैशन का जलवा बिखेरते दिखी। पहले दिन करीना कुर्ती स्टाइल लोंग ड्रेस में दिखी जिसके दोनों साइट पर स्लिट्स थी हालांकि इस ड्रेस में उन्हें लोगों ने ट्रोल भी किया लेकिन वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन बेबो ने जो रेड साड़ी पहनी थी ...उसमें यूजर्स ने उनकी तारीफों के खूब पुल बांधे थे। रेड कलर की डिजाइनर साड़ी के साथ ग्रीन एमराल्ड नेकलेस पहने बेबो बहुत सुंदर लग रही थी। बेबो की बिंदी वाली ट्रडीशनल हिंदू लुक ने भी वाहा-वाही बटौरी।

रैड कलर करीना पर बहुत सूट करता है। अंबानी फैमिली के गणेश उत्सव पर करीना गोल्डन बॉर्डर वाले रैड चुड़ीदार सूट में नजर आई थी जिसके साथ करीना ने जयपुरी बांधनी दुपट्टा और ओवरसाइज गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए थे। करीना की और भी बहुत सारी लुक्स हैं , चलिए एक नजर डालते हैं।

आपको करीना कपूर की कौन सी लुक और ड्रेस सबसे ज्यादा पसंद आई हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बता दें।