27 DECFRIDAY2024 5:24:10 AM
Nari

सबसे ज्यादा वर्कआउट करते हैं मेरे होंठ, जानिए ऐसा क्यों बोली करीना?

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Jun, 2020 05:06 PM
सबसे ज्यादा वर्कआउट करते हैं मेरे होंठ, जानिए ऐसा क्यों बोली करीना?

कुछ समय पहले ही बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम अंकाउट बनाया जिसके बाद से बेबो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे आए दिन अपने साथ-साथ सैफ अली खान और तैमूर की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बिना मेकअप के एक तस्वीर पोस्ट की। 

Kareena Kapoor Khan finally makes her Instagram debut; fans ...

ये तस्वीर बेबो ने वर्कआउट के दौरान क्लिक की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने वर्कआउट आउटफिट पहना हुआ है।. साथ ही पाउट बनाकर सेल्फी क्लिक की है। अपनी इस तस्वीर को शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा, "मुझे लगता है कि मेरे होंठ सबसे ज्यादा वर्कआउट करते हैं। मुझे लगता है कि मैं एक दिन में कम से कम 100 पाउट तो करती ही हूं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I think my lips exercise the most... Well, I do atleast 100 pouts a day! 💁🏻‍♀️🤣

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on Jun 13, 2020 at 1:20am PDT

 

करीना की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि वो काफी फिट लग रही हैं तो कुछ उन्हें हॉट और ग्लैमरस बता रहे हैं। अगर बात करें करीना के वर्कफ्रंट की तो वे आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। इसके अलावा करीना करण जौहर की फिल्म तख्त में भी दिखाई देंगी।

Related News