22 DECSUNDAY2024 4:44:21 PM
Nari

मुकेश खन्ना ने 'कपिल शर्मा शो' को कहा था 'वाहियात', अब कॉमेडियन ने यूं की बोलती बंद

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 20 Oct, 2020 10:15 AM
मुकेश खन्ना ने 'कपिल शर्मा शो' को कहा था 'वाहियात', अब कॉमेडियन ने यूं की बोलती बंद

द कपिल शर्मा शो लोगों का सबसे फेवरेट शो है। लोग हर वीकेंड इसका इंतजार करते हैं। कुछ दिनों पहले इस शो में महाभारत की स्टार कास्ट आई थी लेकिन इस स्पेशल एपिसोड में भीष्मपितामह यानि मुकेश खन्ना कहीं नजर नहीं आए। जिसके बाद फैंस के मन में कईं तरह के सवाल खड़े हो गए। हालांकि इस पर मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर लोगों की बातों का जवाब तो दिया ही था साथ ही कपिल के शो पर भी हमला बोला था। 

PunjabKesari

मुकेश खन्ना ने कपिल के शो को वाहियात बताते हुए एक पोस्ट शेयर की थी और लिखा था,' अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई भला मना कैसे कर सकता है। बड़े से बड़ा एक्टर वहां जाता है और जाते भी होंगे। लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा! अब भई मुकेश खन्ना ने तो अपनी बात रख दी वहीं अब कपिल ने इस पर उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है। 

कपिल ने मुकेश खन्ना को दिया मुह तोड़ जवाब 

PunjabKesari

कपिल ने अब मुकेश को जवाब देते हुए कहा, ' ऐसे मुश्किल समय में भी मैं और मेरी टीम लोगों को हंसाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। इस समय जब पूरी दुनिया मुश्किल समय से जूझ रही है तो ऐसे में लोगों के चेहरे पर हंसी लाना बहुत जरूरी है। लेकिन अब यह तो सामने वाले पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी। मैं अपनी खुशी और काम पर फोकस करना चाहता हूं और आगे भी मैं ऐसा ही करूंगा।'

क्या कहा था मुकेश खन्ना ने?

दरअसल महाभरात के शो में न पहुंचने के कारण लोगों के मन में सवाल में था कि आखिर मुकेश खन्ना क्यों नहीं आए। जिसके जवाब में उन्होंने कपिल के शो को फूहड़ और वाहियात बता दिया था। इतना ही नहीं मुकेश खन्ना ने कहा था,' ये शो  फूहड़ता से भरा हुआ है इसमें डबल मीनिंग है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है। घटिया हरकतें करते हैं और लोग अपना पेट पकड़ कर हंसते हैं। इस शो में लोग क्यों हंसते हैं यह मुझे आज तक समझ नहीं आया है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ये प्रश्न वाइरल हो चुका है की महाभारत शो में भीष्म पितामह क्यों नहीं ? कोई कहता है उनको इन्वाइट नहीं किया गया। कोई कहता है उन्होंने ख़ुद मना किया। ये सच है कि महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है। ये सच है कि इन्वाइट ना करने का सवाल ही नहीं उठता।ये भी सच है की मैंने ख़ुद मनाकर दिया था। अब ये भी सच है कि लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है। बड़े से बड़ा ऐक्टर जाता है।जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा ! यही प्रश्न गूफ़ी ने मुझसे पूछा कि रामायण के बाद वो लोग हमें इन्वाइट करने वाले हैं। मैंने कहा तुम सब जाओ मैं नहीं जाऊँगा।कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉप्युलर है।परंतु मुझे इससे ज़्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है। जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है।घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हँसते हैं। इस शो में लोग क्यों हैं हैं करके हँसते हैं मुझे आज तक समझ नहीं आया।एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हँसना।हँसी ना भी आए तो भी हँसना।इसके उन्हें पैसे मिलते हैं।पहले इस काम के लिए सिद्ध भाई बैठते थे।अब अर्चना बहन बैठती है। काम? सिर्फ़ हा हा हा करना !!! एक उदाहरण दूँगा। आप समझ जाएँगे कि कोमेडी का स्तर कितना घटिया है इस शो में। आप सबने देखा होगा।इसके पहले का रामायण शो।कपिल अरुण गोविल को पूछता है। आप बीच पर नहा रहे हों। भीड़ में से एक बंदाँ चिल्ला कर बोलता है.. अरे देखो देखो राम जी भी VIP underwear पहनते हैं ! आप क्या कहेंगे ? मैंने सिर्फ़ प्रोमो देखा। उसमें अरुण गोविल जो श्री राम जी की इमिज लेकर घूमते है, सिर्फ़ मुस्कुरा दिए।जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप ये घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं ! नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा।मैं होता तो कपिल का मुँह बंद करा देता।इसी लिए मैं नहीं गया। https://youtu.be/M1HugyoQwKA

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on Oct 3, 2020 at 10:14pm PDT

शो की होस्ट पर निशाना साधते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा था,' एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं। उसका काम है हँसना । हँसी ना भी आए तो भी हँसना। इसके उन्हें पैसे मिलते हैं। पहले इस काम के लिए सिद्ध भाई बैठते थे। अब अर्चना बहन बैठती है। काम? सिर्फ़ हा हा हा करना !!!'

Related News