13 OCTSUNDAY2024 3:20:49 PM
Nari

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे अपने फैन से कपिल ने किया वादा,कहा- मुझे ठीक होने दो फिर...

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 10 Mar, 2021 09:55 PM
जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे अपने फैन से कपिल ने किया वादा,कहा- मुझे ठीक होने दो फिर...

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा  पिछले दिनों चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह घर पर ही आराम कर रहे हैं। बीमार होने के बावजूद भी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव है। हाल में ही कॉमेडियन के फैन ने उन्हें ट्विट कर कहा कि वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है और उसने कपिल से मिलने का अनुरोध किया। 

कपिल के फैन की मां ने बातों को एक ट्वीट के जरिए कपिल तक पहुंचाया गया। उस ट्वीट में लिखा गया, 'मेरा बड़ा बेटा क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित है. वह केवल 19 साल का है और मर रहा है. वह जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है और अपने पसंदीदा कॉमेडियन से मिलना चाहता है.'

वही कॉमेडियन को जब ट्वीट मिला तो उन्होंने ट्वीट का जवाब दिया जिससे वो सोशल मीडिया पर छा गए। कपिल ने उस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'जल्‍दी से ठीक हो जाओ. भगवान तुम्‍हें सलामत रखे. मुझे भी अपनी चोट से ठीक होने दो, हम जल्‍द मिलेंगे.' 

कपिल ने जिस तरह से अपने फैन को जवाब दिया लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि कपिल का शो  'द कपिल शर्मा शो' बंद है और उनके फैंस उनके शो का दोबारा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related News