22 DECSUNDAY2024 5:59:34 PM
Nari

कपिल ने फैंस को बताया बेटे का नाम, क्या जानते हैं इसका मतलब?

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Apr, 2021 01:21 PM
कपिल ने फैंस को बताया बेटे का नाम, क्या जानते हैं इसका मतलब?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं। इस साल फरवरी में कपिल दूसरी बार एक बेटे के पिता बने थे। हर कोई कपिल के बेटे की झलक देखने और उसका नाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हालांकि कपिल ने बेटे की झलक तो नहीं दिखाई लेकिन उसके नाम की घोषणा जरूर कर दी है। जिसके बाद से फैंस कपिल की तारीफें करते नहीं रुक रहे। 

दरअसल, कुछ दिनों पहले कपिल ने अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सिंगर नीति मोहन ने कपिल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर कपिल शर्मा पाजी। आपको और आपके परिवार को ढेर सारा प्यार। अब तो बेबी बाॅय का नाम बता दो।' 

 

अब कपिल ने नीति मोहन के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'धन्यवाद नीती, उम्मीद है कि तुम अपना ख्याल रख रही हो।हमने उसका नाम त्रिशान रखा है।' 

 

क्या है त्रिशान का मतलब?

कपिल ने अपने बेटे का नाम त्रिशान रखा है। जिसके दो मतलब होते हैं। पहला आनंद का राजा और दूसरा मतलब जीत व विजय है। 

PunjabKesari

बता दें कपिल शर्मा दिसंबर, 2018 में अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ संग शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के एक साल बाद यानि 2019 में गिन्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम कपल ने अनायरा रखा। वहीं फरवरी 2021 में कपिल दूसरी बार एक बेटे के पिता बने जिसका नाम त्रिशान रखा गया है।

Related News