22 DECSUNDAY2024 9:37:01 PM
Nari

कॉमेडी किंग कपिल ने तोड़ी Costars के साथ झगड़े पर चुप्पी, बोले - 'आप सभी को सुनील के साथ...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 22 Mar, 2023 11:27 AM
कॉमेडी किंग कपिल ने तोड़ी Costars के साथ झगड़े पर चुप्पी, बोले - 'आप सभी को सुनील के साथ...'

अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन इन दिनों कॉमेडी किंग फिल्म ज्विगाटो को लेकर फैंस से लाइमलाइट ले रहे थे। यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फिल्म की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा ने कई सारे इंटरव्यू दिए। एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्माा ने कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और अली असागर के साथ हुई रिश्तों में अनबन की उड़ती खबरों पर भी सफाई दी है। इसके अलावा कॉमेडी किंग ने गुत्थी यानी की सुनील ग्रोवर के साथ चल रही कड़वाहट पर भी जवाब दिए हैं। 

कोई आपसी दुश्मनी नहीं थी 

एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि द कपिल शर्मा शो छोड़ने वाले उनके साथी कलाकारों के बीच कोई भी आपसी दुशमनी नहीं थी। बल्कि कई अन्य कारणों से उन सब ने शो छोड़ा है। इसके अलावा कॉमेडी किंग ने यह भी बताया कि वह कभी भी अपने साथियों को लेकर इनसिक्योर नहीं रहे। उन्हें हमेशा उनके साथियों का साथ मिला है जिनका काम भी कपिल को हमेशा काफी पसंद आया है। कॉमेडी किंग ने इस बात को भी माना की उन्हें बहुत ही गुस्सा आता है लेकिन उन्होंने अपनी इस आदत पर काम करके गुस्सा कम भी किया है। 

PunjabKesari

'मैंने सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई की है'

इसके अलावा कपिल ने बाकी कोस्टार्स के जाने पर भी जवाब दिया। कॉमेडी किंग ने कहा कि - 'यह सवाल आप उनसे पूछिए कि वह लोग क्यों गए, मैं तो अपनी ही जगह पर हूं, हां यह बात सच है कि मैंने सुनील ग्रोवर से लड़ाई की है। वहीं अगर बात भारत की करें तो उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला हुआ है, जिसे लेकर वह बहुत ही व्यस्त चल रही हैं। इसके अलावा उपासना सिंह फिल्मों में काफी अच्छा काम कर रही हैं, जिसे वह आगे भी करना चाहती हैं। कृष्णा मेरे एक अच्छे दोस्त हैं। इसलिए आप सभी लोगों को सुनील के साथ न जोड़ें।' 

PunjabKesari

'शो के प्रोड्यूसर नहीं है कपिल' 

कॉमेडी  किंग ने यह भी बताया कि वह अब शो के प्रोड्यूसर नहीं हैं, इसलिए अगर को कॉन्ट्रैक्ट के कारण शो को छोड़ता है तो इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं होती। कॉमेडियन ने कहा कि - 'मुझे कभी भी नहीं लगता कि मेरे बराबर आके कोई खड़ा है। मैं इस बात की कभी टैंशन नहीं ली। जब आप एक शो को प्रोड्यूस करते हैं तो आपको 10 चीजों पर ध्यान देना पड़ता है परंतु मैं अब इस चीज से मुक्त हूं, मैं प्रोड्यूस नहीं कर रहा हूं। चैनल के साथ मेरा सीधा कॉन्ट्रैक्ट है और वो इसे करते हैं।' 

'मैं कृष्णा से नहीं पूछ सकता' 

आगे कपिल ने बताया कि - 'यदि चैनल की किसी के साथ अच्छी बैठती है तो ठीक है, मैं कृष्णा से प्यार करता हूं, मुझे नहीं पता कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में क्या दिक्कत थी। मैं नहीं पूछ सकता, क्योंकि मैं नहीं कह सकता कि आप अपनी फीस कम कर लो, मेरा मतलब ही नहीं बनता ना।' 

PunjabKesari

Related News