06 JANMONDAY2025 7:32:11 AM
Nari

विक्रांत मैसी को 'कॉकरोच' कहने वाली कंगना पहुंची  'द साबरमती रिपोर्ट' देखने,  वायरल हुआ चप्पल वाला Post

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Dec, 2024 03:09 PM
विक्रांत मैसी को 'कॉकरोच' कहने वाली कंगना पहुंची  'द साबरमती रिपोर्ट' देखने,  वायरल हुआ चप्पल वाला Post

नारी डेस्क:  अभिनेता से राजनेता बनी कंगना रनौत ने विक्रांत मैसी अभिनीत 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रशंसा की है और निर्माताओं की सराहना की है। वहीं अगर हम कुछ साल पहले ही बात करें तो  कंगना वही है जिन्होंने विक्रांत मैसी को कॉकरोच बताया था। इतना ही नहीं उन्होंने तो 12th Fail एक्टर को चप्पल तक मारने की बात कही थी। 

PunjabKesari
ये बात है 2021 की जब यामी गौतम ने अपने ऑल-रेड ब्राइडल लुक की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसके बाद विक्रांत मैसी ने उनकी खिंचाई करते हुए लिखा था, 'राधे मां की तरह पवित्र और पवित्र'। इस पर कंगना ने कमेंट किया था, 'कहां से निकला ये कॉकरोच। लाओ मेरी चप्पल'। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, विक्रांत ने कहा था- , "मैं वास्तव में ध्यान नहीं देता और ऐसी चीजें से दूरी बनाए रखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह ट्विटर का इतना अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं और उन्हें जो सही लगता है वो बोल सकती हैं।

PunjabKesari
इससे पहले कंगना ने  ’12th फेल’ को लेकर भी  विक्रांत की खूब तारीफ की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया है. विक्रांत मैसी अद्भुत है, आने वाले वर्षों में, वह इरफ़ान खान साहब की कमी को पूरा कर सकते हैं, आपकी प्रतिभा को सलाम प्रिय.” । तब भी उनका यह ट्वीट खूब चर्चा में रहा था। 

PunjabKesari

विक्रांत मैसी की सबसे चर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं कंगना रनौत ने कल एएनआई से कहा- "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है... यह हमारे देश का इतिहास है और पिछली सरकार ने लोगों से तथ्य छिपाए थे। फिल्म दिखाती है कि उस समय लोगों ने ऐसी गंभीर स्थिति में कैसे राजनीति की।"विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में लगी आग की दुखद घटना पर आधारित है।
 

Related News