19 DECFRIDAY2025 10:18:38 PM
Nari

'ऐसे पहने कि स्टाइल दिखे ना की बेघर भिखारी लगे' कंगना का 'Ripped Jeans' पर ज्ञान

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Mar, 2021 12:36 PM
'ऐसे पहने कि स्टाइल दिखे ना की बेघर भिखारी लगे' कंगना का 'Ripped Jeans' पर ज्ञान

महिलाओं की फटी जींस को लेकर दिए बयान के बाद से उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत की जमकर निंदा की जा रही है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर #RippedJeans ट्रेंड कर रहा है। वहीं आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स के गुस्से का उन्हें सामना करना पड़ रहा है। जया बच्चन के बाद अब बी टाउन की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तीरथ सिंह रावत के बयान पर अपना रिएक्शऩ दिया है। 

PunjabKesari

कंगना का ज्ञान

उन्होंने ट्विटर पर रिप्ड जींस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'अगर आप रिप्ड जींस पहनते हैं तो सुनिश्चित करें कि कूलनेस का आभास इन तस्वीरों जैसा होता है। ऐसे पहने कि आपका स्टाइल दिखे न कि आप बेघर भिखारी की तरह लगें, जिसे इस महीने माता-पिता से खर्च नहीं मिला है। इन दिनों अधिकांश युवा ऐसे दिखते हैं #RippedJeansTwitter।'

 

सीएम पर भड़की जया बच्चन 

जया बच्चन ने कहा, 'एक मुख्यमंत्री को ऐसे बयान शोभा नहीं देते। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं उन्हें ऐसा कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए। आज के जमाने में आप ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ों से डिसाइड करेंगे। यह एक घटिया सोच है जो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को बढ़ावा देती है।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस को लेकर बयान देते हुए कहा था, 'आजकल महिलाएं फटी जींस पहनती हैं। उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार हैं? ये संस्कार कहां से आ रहे हैं। इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं और महिलाएं आखिर समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं।' जिसके बाद से सीएम की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा की जा रही है। 

Related News