22 DECSUNDAY2024 6:39:23 PM
Nari

कतार एयरवेज के CEO का वीडियो सच मान बैठी कंगना, इंस्टा स्टोरी के जरिए लगा दी सबकी क्लास

  • Edited By palak,
  • Updated: 08 Jun, 2022 06:49 PM
कतार एयरवेज के CEO का वीडियो सच मान बैठी कंगना, इंस्टा स्टोरी के जरिए लगा दी सबकी क्लास

पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपूर शर्मा का समर्थन करने के बाद अब गौसीप क्वीन कंगना रनौत ने कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बेकर को एक बेवकूफ आदमी कह दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है, जिसमें सीईओ अकबर अल बेकर कतर एयरवेज को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर यूजर वासुदेव का मजाक बना रहे हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो नकली है, इसे एडिट किया गया है। 

PunjabKesari

कंगना को लगा वीडियो असली 

कंगना रनौत को कतर के सीईओ का यह वीडियो असली लगा। इसी गलतफहमी के कारण कंगना ने कतर एयरवेज के सीईओ की अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्लास लगा दी। साथ ही कंगना ने उन लोगों पर भी निशाना साधा है, जो वासुदेव का मजाक बनाते हुए कह रहे हैं कि- 'वे कतर एयरवेज की टिकट भी टिकट नहीं खरीद सकते हैं।'  

PunjabKesari

क्या है वीडियो? 

इस नकली वीडियो में कहा गया कि - 'वासुदेव कुल 624.50 निवेश के साथ हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं। गम नहीं जानते कि अब कैसे संचालन करना है। हमने सभी उड़ानें बंद कर दी हैं। हमारे संचालन अब और नहीं चल रहे हैं।' वहीं दूसरी ओर, 35 वर्षीय पद्म श्री पुरस्कार विजेता कंगना ने इस बात को सच मान लिया और उन लोगों की क्लास लगा दी, जो इसके मजे ले रहे थे। कंगना ने अपनी स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- 'सभी तथाकथित भारतीय जो एक गरीब आदमी का मजाक उड़ाने वाली इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं, वो यह बात याद रखें कि यही एक कारण है कि आप सभी इस अधिक आबादी वाले देश पर एक बहुत ही बड़ा बोझ हैं।' 

कंगना ने किया नूपुर का बचाव 

इससे पहले भी कंगना रनौत ने नुपूर शर्मा के बचाव में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। कंगना ने लिखा था कि- 'नूपुर को अपनी बात रखने का पूरा हक है। लेकिन इसके लिए भी उसे धमकी दी जा रही है। सबने अपना टारगेट बना लिया है। जब भी हिंदू भगवानों का अपमान किया जाता है तो हम सब न्याय के लिए कोर्ट जाते हैं और यह सबके लिए ही होना चाहिए। आप लोग अपने आपको डॉन समझने को कोशिश न करें। यह भारत है न कि अफगानिस्तान। यहां हर चीज प्रॉपर सिस्टम के साथ होती है। यहां एक अच्छी सरकार है और लोकतंत्र प्रोसेस के साथ तैयार किया गया है। मेरी यह बातें उनके लिए हैं जो यह सब बातों को भूल गए हैं।' 

PunjabKesari

Related News