22 DECSUNDAY2024 9:33:55 PM
Nari

आमिर और किरण के तलाक पर बोलीं कंगना- मुस्लिम से शादी करने के लिए क्यों बदलें धर्म?

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Jul, 2021 01:48 PM
आमिर और किरण के तलाक पर बोलीं कंगना- मुस्लिम से शादी करने के लिए क्यों बदलें धर्म?

आमिर खान और किरण राव के तलाक लेने पर फैंस के साथ स्टार्स को भी झटका लगा है। बी-टाउन सेलेब्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब ऐसे में कंगना रनौत चुप बैठ जाए ये तो हो नहीं सकता। हर मुद्दे पर बेबाकी से अपना पक्ष देने वाली कंगना ने आमिर और किरण के तलाक को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कपल के तलाक के जरिए मुस्मिल कम्यूनिटी पर तंज कसा है। 

PunjabKesari

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। कंगना लिखती हैं, 'पंजाब में एक समय पर अधिकांश परिवारों में एक बेटे को हिंदू और दूसरे को सिख बनाने का रिवाज था। यह प्रवृत्ति कभी भी हिंदुओं और मुसलमानों या सिखों या मुसलमानों, या मुसलमानों में देखने को नहीं मिली। आमिर खान सर के दूसरे तलाक के बाद आश्चर्य होता है कि अंतरधार्मिक विवाह में बच्चे केवल मुसलमान ही क्यों बनते हैं।' 

PunjabKesari

कंगना आगे लिखती हैं, 'बदलते समय के साथ महिला हिंदू क्यों नहीं रह सकती है, हमें इसे बदलना होगा। यह प्रथा पुरानी और उल्टी है। अगर एक परिवार में हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, राधा स्वामी और नास्तिक एक साथ रह सकते हैं तो मुसलमान क्यों नहीं? मुसलमान से शादी करने के लिए किसी को अपना धर्म क्यों बदलना पड़ता है?' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। वहीं बीते दिन तलाक की घोषणा करने के बाद दोनों फैंस के साथ रूबरू हुए। इस दौरान आमिर ने कहा, 'आप लोगों को दुख हुआ होगा। अच्छा नहीं लगा होगा शाॅक लगा होगा। हम बस इतना आपको कहना चाहते हैं कि हम लोग दोनों बहुत खुश हैं पर हम एक ही परिवार हैं। हमारे रिश्ते में बदलाव आया है लेकिन हम एक-दूसरे के साथ ही हैं।'

Related News