22 DECSUNDAY2024 4:40:57 PM
Nari

महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलीं कंगना, कहा- उम्मीद है न्याय जरूर मिलेगा

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 13 Sep, 2020 06:21 PM
महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलीं कंगना, कहा- उम्मीद है न्याय जरूर मिलेगा

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच की तकरार बढ़ती जा रही है। ऐसे में हाल ही में कंगना ने इस तकरार के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस मुलाकात में कंगना ने बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस के साथ की गई तोड़ फोड़ पर बातचीत की और राज्यपाल को इस बारे में जानकारी दी। सूत्रों की मानें तो कंगना की राज्यपाल के साथ यह मुलाकात तकरीबन पौने घंटे तक चली। 

PunjabKesari

मुझे पूरा यकीन है मुझे न्याय मिलेगा

इस मुलाकात के बाद कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह कोई नेता नहीं हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। कंगना नेकहा, 'मैंने राज्यपाल से मेरे साथ हुए अन्याय के बारे में बात की। जिस तरह मेरे साथ किया गया है, उसी के बारे में मैंने उन्हें बताया। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा, ताकि हमारे देश की जो बच्चियां हैं, उनका विश्वास भी इस सिस्टम में वापस लौटे। मैं कोई नेता तो नहीं हूं और न ही मेरा राजनीति से कोई लेना-देना है लेकिन आज अचानक से मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ है और राज्यपाल साहब ने बेटी की तरह मुझे सुना है और मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।' 

संजय राउत के निशाने पर कंगना 

आपको बता दें कि संजय राउत ने कंगना के लिए गलत भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलोच की थी हालांकि बाद में उन्होंने अपनी सफाई भी दी थी लेकिन संजय राउत कंगना को अपने निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टी उनको बचा रही हैं जो मुंबई के बारे में गलत बोल रहे हैं। 

कंगना ने फिर दिया जवाब 

PunjabKesari

आपको बता दें कि संजय के इसी बयान पर कंगना भी चुप नहीं रही और उन्होंने संजय राउत को खरी खोटी सुनाते हुए ट्वीट किया और लिखा ,' वाह! दुर्भाग्य से बीजेपी ड्रग्स और माफिया रैकेट का भंडाफोड़ करने वाली को सपोर्ट कर रही है। इसके बजाय उन्हें शिवसेना के गुंडों का मेरा चेहरा तोड़ने, रेप करने और मेरी लिंचिंग में साथ देना चाहिए था। नहीं संजय जी? उनकी हिम्मत कैसे हुई एक ऐसी महिला को सुरक्षा देने की, जो माफिया के खिलाफ खड़ी है।'

Related News